- लोकनृत्य और संगीत से थर्सडे को गूंजा हाल, विदेशी थिएटर ग्रुप्स की हुई परफार्मेस

BAREILLY:

जिला समारोह समिति, इंवर्टिस यूनिवर्सिटी और आल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित क्0 वें अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव व ख्भ् वीं अखिल भारतीय नाटक, नृत्य संगीत प्रतियोगिता के सातवें दिन भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। सुबह से देर शाम तक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक परफार्मेस दी। कार्यक्रम इनॉग्रेशन पूर्व सांसद व सपा जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव ने किया। थर्सडे को कई राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटकों की परफार्मेस हुई।

लोकनृत्य संगीत ने बांधा समां

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में भारतीय लोक संस्कृति पर आधारित झारखंड, बिहार, उत्तराखंड, मणिपुर, इम्फाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने शास्त्रीय, अ‌र्द्धशास्त्रीय, कथक, ओडिसी, भरतनाट्यम, भोजपुरिया, राजस्थानी नृत्य संगीत की धूम रही। इसमें प्रसिद्ध डांस ग्रुप्स की ओर से भी और बच्चों द्वारा हुई परफार्मेस ने समां बांधा। इस मौके पर इंटरनेशनल ख्याति प्राप्त मंजू श्री पंडा ने मंगलाचरण की ग्रुप प्रस्तुति हुई। तो अलीगढ़ की आस्था डांस एकेडमी की आन्या गुप्ता की बेहतरीन परफार्मेस पर हाल तालियों से गूंज उठा। दूसरी ओर नाट्य प्रतियोगिता में स्लोवाकिया की हेलेना हजकोवा का प्ले 'द लोनसम वेस्ट', तेहरान के थिएटर ग्रुप ने शाहरशागल्डी ने विलियम शेक्सपीयर द्वारा लिखित नाटक मेकबेथ का मंचन किया।

Posted By: Inextlive