-एबीवीपी ने एमजेपीआरयू परीक्षा नियंत्रक का घेराव कर समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

बरेली:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सहमंत्री गौरव यादव के नेतृत्व में आरयू परीक्षा नियंत्रक का घेराव कर 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा समिति की बैठक में सुझाव रखने के बाद निर्णय लेने की बात कही। कार्यकर्ताओं ने सभी समस्या को दूर करने के लिए दो दिन का समय देते हुए चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।

यह थी मांगे

-परीक्षाओं से पहले मॉडल पेपर तैयार किया जाए और विद्याíथयों को दिया जाए जिससे उन्हें ये पता चल सके कि पेपर का प्रारूप क्या रहेगा।

-प्रैक्टिकल पर स्थिति स्पष्ट की जाए प्रैक्टिकल कब से होंगे और किस प्रकार से होंगे।

-परीक्षा से पूर्व सभी परीक्षा केंद्रों को सेनेटाइज कराया जाए, वहां मास्क की व्यवस्था की जाए एवं कोविड के नियमों का ठीक से पालन कराया जाए।

-सभी विषयों की परीक्षा न कराकर पिछली वर्ष जिन विद्याíथयों के जो पेपर हो चुके है इस वर्ष उनको न कराया जाए। जिस विषय की परीक्षा नहीं हो पाई थी उस विषय की परीक्षा कराई जाए,

धरने पर बैठै कार्यकर्ता

थोड़ी देर बहस के बाद सभी कार्यकर्ता स्टूडेंट्स के साथ कमरे में जमीन पर धरने देकर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद परीक्षा नियंत्रक ने सभी पेपर न कराने के विषय पर कहा कि वह परीक्षा समिति से बात करके इस पर निर्णय ले सकेंगे और प्रयास करेंगे कि छात्रहित को देखते हुए फैसला उनके पक्ष में हो दूसरा मॉडल पेपर तैयार किया जा रहा है। एक दो दिन में विद्याíथयों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। तीसरा प्रैक्टिकल पर बहुत जल्द ही निर्णय आएगा।

आंदोलन की दी चेतावनी

प्रदेश सहमंत्री गौरव यादव ने कहा कि हम सभी विषयों पर विश्वविद्यालय को 2 दिन का समय दे रहे हैं अगर हमारी मांगे पूरी ना हुई तो 1 जुलाई को बड़ी संख्या के साथ प्रदर्शन होगा और उग्र आंदोलन होगा। जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इस मौके पर हर्ष अग्रवाल, अंकित यादव, विवेक गुर्जर, निखिल गंगवार, कमल गुप्ता, अनिकेत शर्मा, प्रिंस गंगवार, भानु चंद्रा, यश चौधरी आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive