मुंबई, बेंगलुरू की उड़ान को ग्रीन सिग्नल
-एयरपोर्ट अथारिटी ने कहा - इंडिगो के अधिकारियों को सकारात्मक संकेत का मेल पहुंचा
6 जुलाई को इंडिगो के अधिकारी करके बरेली एयरपोर्ट का दौरा, वायुसेना के एप्रेन पर खड़ा होगी इंडिगो की एयरबस इंडिगो ने वायुसेना के एप्रेन पर एयरबस खड़ा रखने और वही से यात्रियों को लेने के लिए शटल बस भेजने का दिया था प्रस्ताव बरेली : निजी क्षेत्र की कंपनी इंडिगो एयरबेस के जरिये बरेली से मुंबई और बेंगलुरू के लिए उड़ान के रास्ते से वायुसेना की अनुमति का रोड़ा तकरीबन हट चुका है। बरेली की एयरपोर्ट अथारिटी ने संकेत दिए हैं कि इंडिगो के अधिकारियों के पास वायुसेना की तरफ से सकारात्मक मेल पहुंच चुका है। बहुत जल्द इंडिगो की तरफ से प्रस्तावित शेड्यूल जारी होना है। इसके बाद लंबी दूरी की उड़ान शुरू हो जाएंगी। होगी शुरू उड़ानइंडिगो 180 सीट की एयरबस के साथ बरेली को मुंबई और बेंगलुरू शहरों से जोड़ना चाहती है। निजी क्षेत्र की कंपनी ने वायुसेना से अनुमति मांगी थी कि एयरबस को बरेली एयरपोर्ट के टर्मिनल पर बने एप्रेन पर नहीं लाकर वायुसेना के बेस में ही बने एप्रेन पर खड़ा रखा जाए। वायुसेना के साथ बैठकें हुई, लेकिन सहमति नहीं बन सकी। उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बरेली के दौरे पर आने के बाद कहा था कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षामंत्रालय को पत्र लिखकर अनुमति दिलाने के लिए कहा था। आखिरकार लंबी दूरी की उड़ान का रास्ता साफ होता दिख रहा है।
एयरबेस के एप्रेन इस्तेमाल पर थी वायुसेना को आपत्ति अब मुंबई और बेंगलुरू की उड़ान के लिए इंडिगो एयरलाइन की एयरबस त्रिशूल एयरबेस में उतरने के बाद बरेली एयरपोर्ट के टर्मिनल तक नहीं आएगी। एयरबेस के एप्रेन पर ही खड़ी रहेगी। शटल में यात्रियों को एयरबस तक पहुंचाया जाएगा। इंडिगो एयरलाइन के इस प्रस्ताव पर वायुसेना को आपत्ति थी। वायुसेना अपने एप्रेन को इस्तेमाल करने की इजाजत रक्षामंत्रालय की अनुमति के बाद ही दे सकती थी। इसी वजह से लंबी दूरी की उड़ान अटकी हुई थी। एटीआर-72 के लायक बने है टर्मिनल के एप्रेनमौजूदा समय में बरेली-दिल्ली रूट पर उड़ान भरने वाला एलायंस एयर का एटीआर-72 त्रिशूल एयरबेस के रनवे पर उतरने के बाद बाउंड्री को पार करने के बाद चलता हुआ। टर्मिनल पर बने एप्रेन पर आता है। यहां यात्रियों का एराइवल तक पैदल आना होता है। चूंकि इंडिगो मुंबई और बेंगलुरू के लिए एयरबस का संचालन करना चाहती है। इसलिए हाल में आई इंडिगो की तकनीकी टीम ने बरेली एयरपोर्ट के टर्मिनल में बदलाव के सुझाव दिए थे। क्योंकि इसका निर्माण एटीआर-72 के संचालन लायक किया गया था। यहां एयरबस के चलकर आने और टर्न होने की जगह कम है।
दो बार जारी हो चुका है प्रस्तावित शेड्यूल उड्डयन मंत्रालय से प्रस्तावित शेड्यूल के मुताबिक बरेली एयरपोर्ट से 29 अप्रैल को मुंबई के लिए उड़ान इंडिगो को देनी थी। बेंगलुरु के लिए पहली मई से उड़ान मिलनी थी। एनओसी नहीं मिलने से प्रस्तावित शेड्यूल 14 जून के लिए जारी हुआ। इंडिगो प्रयागराज, लखनऊ के रूट पर एयरबस के जरिए उड़ान दे रही है। अधिकारियों के मुताबिक बरेली में भी एयरबस के जरिये ही यात्रियों को लंबे और आरामदायक सफर देना चाहती है। अभी एटीआर वायुसेना के बेस की बाउंड्री के अंदर उतरकर चलता हुआ। बाहर हमारे टर्निनल तक आता है। इंडिगो अपनी एयरबस को अंदर ही खड़ा रखना चाहती है। हमें जानकारी मिली है कि वायुसेना की तरफ से इंडिगो के अधिकारियों को स्वीकृति का मेल गया है। 6 जुलाई को इंडिगो की टीम बरेली एयरपोर्ट आ रही है। - राजीव कुलश्रेष्ठ, डायरेक्टर एयरपोर्ट अथारिटी