-एमजेपीआरयू की फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने फ्राइडे को बीसीबी के परीक्षा भवन में मारा छापा

बरेली : बरेली कॉलेज में फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने फ्राइडे को पांच स्टूडेंट्स को नकल करते पकड़ लिया। यह सभी स्टूडेंट्स फ्यूचर कॉलेज के बताए गए, जो सामूहिक नकल कर रहे थे। एमजेपीआरयू की फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने बताया कि स्टूडेंट्स के पास से नकल मिली जो प्रश्न पत्र के उत्तर की चिट बनाकर एक दूसरे को नकल करवा रहे थे। इन सभी पांच स्टूडेंट्स की कॉपियों को सील कर दिया।

पूरे हॉल की ली तलाशी

एमजेपीआरयू की तरफ से चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं में चेकिंग के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड बरेली कॉलेज पहुंचा। परीक्षा भवन के प्रथम तल पर बीबीए और बीसीए के फ्यूचर कॉलेज के स्टूडेंट्स सामूहिक नकल करते मिले। एक कक्ष निरीक्षक पर नकल कराने का संदेह होने पर उसे बदला गया है। नकलची छात्र प्रश्न पत्र पर लिखकर उत्तर की चिट बनाकर एक दूसरे को नकल करवा रहे थे। पांच कॉपियों के साथ पेपर को सील कर दिया गया है। टीम ने प्रॉक्टर बोर्ड को बुलाया, जिसने पूरे हॉल की तलाशी ली।

कई महाविद्यालयों में पहुंची टीम

एमजेपीआरयू के फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने विभिन्न स्थानों पर महाविद्यालयों में परीक्षा में निरीक्षण किया गया। डॉ। अमित सिंह के नेतृत्व में एक टीम जिसमें डॉ। रामबाबू सिंह और डॉ। विमल कुमार सम्मलित रहे। टीम ने पहले खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में परीक्षाओं संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उसके बाद टीम बरेली कॉलेज बरेली पहुंची जहां फ्यूचर कॉलेज के पांच स्टूडेंट्स अनुचित रूप से परीक्षा देते हुए मिले जिनको टीम ने पकड़ लिया।

कोविड रूल्स भी देखे

इन परीक्षा केंद्रों पर टीम ने कोविड की सावधानियों संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही सेंटर इंचार्ज एवं कक्ष निरीक्षकों को उचित दिशा निर्देश दिए। शासन द्वारा निर्गत मानकों का पालन सुनिश्चित किया गया।

एमजेपीआरयू की परीक्षाओं में दूसरी फ्लाइंग स्क्वॉड टीम जिसमें डॉ। ओपी उपाध्याय कोऑíडनेटर, डॉ। पवन सिंह, डॉ। रुचि द्विवेदी ने मुरादाबाद के केजीके डिग्री कॉलेज एवं हिंदू कॉलेज का निरीक्षण किया। दोनों महाविद्यालयों में कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन सही मिला।

Posted By: Inextlive