नगर निगम में अफसरों का रास्ता रुका तो पांच लाख डाला जुर्माना
बरेली(ब्यूरो)। बरेली स्मार्ट सिटी लिमेटेड की परियोजना के तहत शहर में निर्माण कार्य किए जा रहे हैैं। इस दौरान कई जगहों पर निर्माण करने वाली फर्म द्वारा निर्माण सामग्री रोड किनारे छोड़ दी जाती हैै। लेकिन, उस पर जिम्मेदारों की नजर नहीं जाती। वहीं जब लेकिन निगम की नई बिल्डिंग के गेट पर निर्माण सामग्री डाली गई तो कंपनी द्वारा पहले नोटिस दिया गया, उसका जवाब न मिलने पर फर्म पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया गया।
21 करोड़ से हो रहा निर्माण
करीब 21 करोड़ की लागत से तैयार हो रही निगम की नई बिल्डिंग का कार्य लंबे समय से चल रहा है। अभी तक निगम की नई बिल्डिंग में सिर्फ ग्राउंड फ्लोर पर मेयर और नगर आयुक्त का ही ऑफिस शिफ्ट हुआ हैैं। साथ ही चार मंजिला बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर आईसीसीसी का ऑफिस बना हुआ हैं और पास में स्मार्ट सिटी का ऑफिस शिफ्ट कर दिया गया हैैं।
पहले दी थी वॉर्निंग
नगर निगम की नई बिल्डिंग के मुख्य गेट पर निर्माण करने वाली फर्म द्वारा निर्माण सामग्री एकत्र की गई थी। वॉर्निंंंग मिलने के बाद भी फर्म चंचल इंटरप्राइजेज ने इसको गंभीरता से नहीं लिया और इसकी अनदेखी की। मंडे को भी फर्म के कर्मचारियों द्वारा निर्माण सामग्री गेट के आगे इकट्ठी कर दी गई थी। इस पर कंपनी ने उस पर कार्रवाई की।
निगम की नई बिल्डिंग के गेट पर निर्माण सामग्री इकट्ठा करने पर बहुत जल्दी कार्रवाई कर दी गई। क्योंकि यह अधिकारी स्तर का मामला था। लेकिन पूरे शहर में स्मार्ट सिटी द्वारा निर्माण कार्य में पब्लिक की सेफ्टी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैै। शहर में कई जगह पर स्मार्ट सिटी फर्म द्वारा निर्माण सामग्री रोड किनारे लगाई गई है। इस पर अक्सर लोग फिसलकर गिर जाते हैैं। उसको लेकर कई बार पब्लिक द्वारा शिकायत भी की गई हैैङ लेकिन, उस पर सुनवाई नहीं की गई।
अफसरों की फंसी गाड़ी, हुई कार्रवाई
दरअसल निगम की नई बिल्डिंग में मेयर कार्यालय, नगर आयुक्त कार्यालय, आईसीसीसी व स्मार्ट सिटी का ऑफिस बना हुआ हैै। इस बिल्डिंग के एंट्री पर ही निर्माण फर्म द्वारा निर्माण सामग्री इकट्ठी कर दी गई थी। इससे बिल्डिंग में आने-जाने में अधिकारियों से लेकर पब्लिक को भी परेशानी हो रही थी। बार-बार निर्माण फर्म द्वारा गलती दोहराने पर मंडे को कार्रवाई करते हुए बरेली स्मार्ट सिटी द्वारा निर्माण कंपनी चंचल इंटरप्राइजेज पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया हैै।
कार्रवाई की चेतावनी
कार्रवाई करते हुए लेटर के माध्यम से बरेली स्मार्ट सिटी लिमेटिड द्वारा संबंधित फर्म के लिए लिखा गया है कि फर्म को पहले भी एक अप्रैल को चेतावनी दी गई थी। जिसके बाद कंपनी ने ऐसा कार्य दोबारा न करने की बात कहते हुए निर्माण सामग्री हटाई थी। लेकिन उसके बाद भी निगम कार्यालय के मुख्य गेट पर इसे देर रात इकट्ठा कर लिया गया। इससे कार्यालय के लिए आवागमन बाधित हो रहा हैै। इस तरह की लापरवाही व मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है, जो गंभीर प्रकरण हैैं। आर्थिक दंड के साथ ही इनको निर्देश दिया गया कि तत्काल इस निर्माण सामग्री हटवाकर कार्यालय आवागमन सुचारू करना सुनिशिचत करें। अगर संबंधित फर्म द्वारा ऐसा नहीं किया जाता हैैं तो निर्माण सामग्री को जब्त करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी