बरेली में नहीं थम रहा कोरोना से मौतों का सिलसिला

बरेली।

कोरोना संक्रमितों की मौत थमने का नाम नहीं ले रही है। जिले में कोरोना संक्रमित 5 लोगों की बीते 24 घंटे में मौत हो गई। मृतकों के शव परिजनों को सुपुर्द किए गए हैं और कोविड गाइड लाइन के अनुसार अंतिम संस्कार करने का निर्देश दिया गया है। सोमवार को 895 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है।

इनकी हुई मौत

श्रीगुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक गुरदीप सिंह बग्गा की मंडे को मौत हो गई। तबियत खराब होने पर उनकी जांच कराई गई थी और रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी। मार्बल कारोबारी सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया। संक्रमित होने के बाद उनको कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। समाजसेवी और अधिवक्ता अनुराग शर्मा की रिपोर्ट कोविड पाजिटिव आई थी और उनको कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आईवीआरआई से रिटायर डा। रामकरन सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी रिपोर्ट कोविड पाजिटिव आई थी। कोविड अस्पवताल में भर्ती सुमंत कुमार राय की इलाज के दौरान मौत हो गई।

यहां मिले संक्रमित

आईडीएसपी प्रभारी डा। मीसम अब्बास ने बताया कि मंडे को 895लोग कोरोना पाजिटिव आए हैं। रिपोर्ट में एकतानगर, गुलाबनगर, बानखाना, बिहारीपुर, प्रेमनगर, राजेंद्र नगर, रामपुर गार्डेन, प्रभातनगर, सिविल लाइंस, कानून गोयान, कर्मचारी नगर, डीडीपुरम, मुंशीनगर समेत अन्य जगह संक्रमित मिले हैं।

Posted By: Inextlive