न लें टेंशन, जुलाई में शुरू होगा एडमिशन
जुलाई में स्कूल खुलते ही शुरू होगा एडमिशन प्रोसेस
रिजल्ट आने के तीन दिन बाद वेकेशन शुरू हो जाने से नहीं हो सके थे ज्यादा एडमिशन >BAREILLY: जो भी स्टूडेंट्स अप्रैल में एडमिशन लेने से चूक गए हैं। उन्हें टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि जुलाई में स्कूल्स ओपेन होते ही एडमिशन प्रोसेस फिर शुरू हो जाएगा। इस दौरान ज्यादातर स्कूल क्लास 9 और 11 में एडमिशन लेंगे। हालांकि शहर के जयनारायण सरीखे कुछ टॉप स्कूलों में सीट्स अप्रैल में ही फुल हो चुकी है। जुलाई में होंगे एडमिशनज्यादातर स्कूलों में कक्षा 6, 7, 8 व 9 में लगभग एडमिशन कंप्लीट हो चुका है। जबकि 11वीं क्लास में ही सीट्स बची है। जिनके लिए स्कूलों में एडमिशन ओपेन होंगे। असल में हाईस्कूल के रिजल्ट का इंतजार करने के कारण 11वीं में ज्यादातर स्टूडेंट्स एडमिशन नहीं करा सके थे। बता दें कि ज्यादातर स्कूल 11वीं में एडमिशन मेरिट बेस पर कर रहे हैं। जिसमें आरएन टैगोर समेत कई अन्य स्कूल ऐसे हैं जो मैथमेटिक विषय लेने की इच्छा रखने वाले छात्रों का एक टेस्ट भी लेते हैं।
कहां बची किन क्लास में सीट्सस्कूल सीट्स अबेलवल
एमबी इंटर कॉलेज 9 वीं व 11 वीं कक्षा गुलाबराय इंटर कॉलेज 9 वीं व 11 वीं कक्षा आर्यपुत्री गर्ल्स इंटर कॉलेज 11वीं (मानविकी वर्ग) गुरू नानक रिक्खी सिंह इंटर कॉलेज 11वीं (बायोलॉजी व व्यवसायिक शिक्षा) रामभरोसे लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज 11वीं (मानविकी, विज्ञान व कॉमर्स वर्ग) द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज 11वीं (व्यवसायिक शिक्षा) मैथोडिस्ट कन्या इंटर कॉलेज 9वीं व 11वीं कक्षा आर एन टैगोर इंटर कॉलेज 11वीं (मानविकी, विज्ञान व कॉमर्स वर्ग) साहू गोपी नाथ इंटर कॉलेज 11वीं कक्षाइस्लामियां गर्ल्स इंटर कॉलेज 11वीं (मानविकी, विज्ञान, कॉमर्स व व्यवसायिक शिक्षा)
विभाग ने नहीं िदए निर्देश पहली बार एक अप्रैल से शैक्षिक सत्र शुरू होने के बाद एडमिशन व अन्य प्रक्रियाओं में बदलाव हुआ, लेकिन विभाग ने बदलावों के अनुसार नियम में हुए संशोधन का कोई दिशा निर्देश स्कूल्स को अब तक नहीं भेजा है। इससे एडमिशन को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। जागरुकता की कमी व हाईस्कूल रिजल्ट के इंतजार में छात्रों ने अप्रैल में एडमिशन नहीं करा सके। 17 मई को रिजल्ट घोषित होने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया ने तेजी पकड़ी, लेकिन तुरंत ही समर वेकेशन शुरू हो गए। इसलिए स्कूल अपनी खाली सीट्स भरने के लिए जुलाई में एडमिशन करेंगे। बता दें कि नए नियम न आने से स्कूल्स पुराने नियम के मुताबिक एडमिशन की आखिरी डेट 30 सितंबर को मानकर चल रहे हैं।