आज से आपकी जेब पर बढ़ जाएगा बोझ
आपका नया साल भले ही एक जनवरी से शुरू हो गया हो लेकिन आपके वॉलेट का नया साल आज से शुरू हो रहा है। चलिए अंदर आपको बताते हैं कि आपके वॉलेट के नए साल में 'ग्रह-नक्षत्र' कैसे रहेंगे।
वॉलेट पर बोझ का नया साल यानि, नया फाइनेंशियल ईयर 1 अप्रैल से शुरू हो रहा है। सर्विस टैक्स बढ़ने से तमाम चीजों के रेट्स बढ़ रहे हैं। साथ ही, अन्य कई प्रॉमीनेंट चेंजेज भी लागू होंगे, जो हमारी रोजमर्रा की लाइफ में बेहद अहम हैं। आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में महंगी होगी प्यास वाटर पर एक्साइज ड्यूटी 17.5 से 18 फीसद होने से पीने का पानी भी महंगा हो जाएगा। इसके अलावा कंडेंस्ड मिल्क का ड्यूटी चार्ज बढ़ने से खाने की मीठी चीजें जैसे खीर और नारियल के लड्डू भी महंगे हो सकते हैं। जरूरी हो तभी निकालें पीएफ से पैसासरकारी व प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को एक अप्रैल से पीएफ से पैसा निकालना महंगा पड़ सकता है। यदि आप नौकरी बदलने के बाद भविष्य निधि योजना का पैसा निकालने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सरकार अब दस फीसदी टीडीएस वसूल करेगी। नियमानुसार 5 साल से पहले पीएफ खाते से पैसे निकालने पर इस कटौती का प्रावधान किया गया है। इस नियम से बरेली के हजारों इम्प्लाइज निश्चित तौर पर प्रभावित होंगे। बशर्ते पीएफ से निकाली गयी राशि 30 हजार से अधिक हो।
खाते में आएगा सब्सिडी का पैसा डिस्ट्रिक्ट में करीब पौने पांच लाख एलपीजी कंज्यूमर्स हैं। इनमें से डीबीटीएल से करीब सवा चार कंज्यूमर्स जुड़ चुके हैं। योजना से जुड़े इन कंज्यूमर्स के खाते में सब्सिडी की रकम सीधे पहुंच जाएगी। जबकि, शेष कंज्यूमर्स को महंगा सिलेंडर खरीदना ही होगा। 120 दिन पहले कराएं रेल का रिजर्वेशन अप्रैल से रेलवे पैसेंजर्स को तीन नए बदलाव मिलेंगे। पहला, पैसेंजर्स 60 दिन की बजाय 120 दिन पहले अपनी सीट रिजर्व करा सकेंगे। दूसरा, प्लेटफॉर्म टिकट अब 5 रुपए की जगह 10 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा ट्रेनों में अकेली सफर करने वाली लेडीज, सीनियर सिटीजंस व विकलांग पैसेंजर्स, प्रेग्नेंट महिलाएं को कंफर्म लोअर बर्थ दी जाएगी। रेलवे बोर्ड ने दो की जगह चार लोअर बर्थ ऐसे पैसेंजर्स के लिए रिजर्व रखने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं सिक्योरिटी परपज से लेडीज बोगी भी ट्रेन के मिड में होगी। सीबीएसई की तर्ज पर यूपी बोर्डपहली बार सीबीएसई की तर्ज पर यूपी बोर्ड ने सेशन में बड़ा बदलाव किया है। इस बार नया सेशन जुलाई की बजाय अप्रैल से ही शुरू होगा। अब नये सेशन के हिसाब से क्लासेज अप्रैल से मार्च तक चलेंगी।
खाते में रखना होगा मिनिमम बैलेंस अप्रैल से प्राइवेट व सरकारी सेक्टर के बैंकों की सेवाएं लेना महंगा पड़ सकता है। सर्विस टैक्स बढ़ जाने से एटीएम, लोन आदि सर्विसेज के रेट बढ़ जाएंगे। इसके अलावा अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखना भी महंगा पड़ सकता है। खासतौर पर प्राइवेट बैंक्स बड़े बदलाव के मूड में नजर आ रहे हैं। ये भी बदलेंगे -एक बार लॉगिन करने पर एक ही ऑनलाइन टिकट बनेगा। दूसरे टिकट के लिए दोबारा लॉगिन करना होगा। - ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर सर्विस टैक्स बढ़ने सें अब टिकट लेना महंगा पड़ेगा। - बैंक से दूसरी चेक बुक लेने पर अब 75 रुपए चार्ज देना होगा। -कारों पर एक्साइज ड्यूटी 12 फीसद से बढ़ाकर 12.5 फीसद कर दिया गया है। इससे कारों के रेट बढ़ जाएंगे।