Bareilly: मुखबिर की सूचना पर सैटरडे नाइट भोजीपुरा एरिया में छापे मारकर अवैध हथियार बना रहे दो लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. जब पुलिसकर्मी छापा मारने के लिए स्पॉट पर पहुंचे तो उन्होंने उन पर फायर झोंक दिया. बाद में फायरिंग थमने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 11 तमंचे आठ जिंदा कारतूस और हथियार बनाने के इक्यूमेंट्स बरामद हुए हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


देखते ही चला दी गोली  एसओ जितेंद्र कुमार कौशल के मुताबिक दोनों खंडहर में तमंचे बना रहे थे। पुलिस रिकार्ड के अनुसार पकड़े गए लोगों के नाम भोजीपुरा निवासी तेजराम और लालराम है। दोनों बाप-बेटा है। उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर रात लगभग 11.40 बजे ईशापुर मुडिय़ा भोजीपुरा एरिया में दबिश दी। पुलिस जैसे ही खंडहर में दाखिल हुई तो वहां दो लोगे तमंचे बना रहे थे। पुलिस को देखते ही उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि पुलिसकर्मियों ने जवाबी फायरिंग नहीं की। फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ.   बाप-बेटा arrest 


एसओ ने बताया कि हमने फायरिंग थमने तक बाहर ही उनका वेट किया। उसके बाद अंदर घुसकर दोनों को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वे दोनों बाप-बेटा हैं। वे साथ-साथ अवैध हथियार बनाते थे। एसओ ने बताया कि वे वहां कई महीनों से चोरी छिपे हथियार बना रहे थे। हथियार बनाकर वे उसे कहां और किसे बेचते थे इसका जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है। खंडहर की तलाशी   

एसओ के अनुसार खंडहर की तलाशी लेने पर वहां से गैस सिलेंडर, लोहे की नाल और तमंचा बनाने के इक्यूमेंट्स बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि मिले हथियारों में 12 बोर के चार तमंचे, 315 बोर के छह तमंचे और एक पोनिया बरामद हुई है। इसके अलावा मौके से 8 जिंदा कारतूस भी मिले हैं.  एसएसपी सिटी की अगुवाई में चले इस ऑपरेशन में कई सिपाहियों ने सहयोग किया। रात के अंधेरे में चले इस अभियान के दौरान सिपाही शम्भू सिंह, विनोद चौहान, आलोक सिंह और अनुराग सिंह शामिल थे.  - जितेंद्र कुमार, एसओ इज्जतनगर थाना

Posted By: Inextlive