आरयू में आउटर्स ने फिर झोंका फायर
आशिकी के विवाद में कैंपस में हुई घटना से सनसनी
BAREILLY:आरयू में स्टूडेंट्स की सुरक्षा पर जिम्मेदारों की लापरवाही की मिसाल एक बार उजागर हुई है। सैटरडे को आरयू कैंपस में बाहरी युवकों ने एक बीटेक स्टूडेंट को निशान बना फायर झोंक दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से कैंपस में सनसनी फैल गई। पिछले तीन महीने में यह दूसरा मौका है जब कैंपस में दिनदहाड़े इस तरह फायरिंग की गई और आरयू एडमिनिस्ट्रेशन आंख मूंदे बैठा रहा। जानकारी के मुताबिक एक लड़की के विवाद में बीटेक फाइनल ईयर स्टूडेंट जगजीवन और भुता निवासी नरेन्द्र पटेल के बीच पिछले कुछ दिनों से तनातनी चल रही थी। सैटरडे को डीएसडब्ल्यू ऑफिस के बाहर नरेन्द्र पटेल ने कुछ साथियों सहित जगजीवन पर फायर कर दिया। सुरक्षा गार्ड्स के आने से घबराए बाहरी युवक फौरन भाग खड़े हुए। जिसके बाद स्टूडेंट जगजीवन चीफ प्रॉक्टर डॉ। वीपी सिंह के पास कंप्लेन लेकर पहुंचा। लेकिन चीफ प्रॉक्टर ने मामला बाहरी युवकों से जुड़ा होने पर कार्रवाई करने से हाथ खड़े कर दिए। जिस पर जगजीवन ने रुहेलखंड चौकी में अपनी कंप्लेन दी।