-शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

-बिना किट के ही पहुंच गई फायर टीम आग बुझाने

BAREILLY: सिविल लाइंस स्थित मामा फोम हॉउस में थर्सडे शाम को आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर फायर बिग्रेड की गाडि़यां पहुंची और आग बुझाना स्टार्ट किया, लेकिन गाडि़यों में पानी खत्म हो गया, जिससे आग फिर से भड़क गई। आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया।

रूट डायवर्जन न होने से गुजरते रहे वाहन

दुकान के मालिक संतोष अग्रवाल ने बताया कि थर्सडे की वजह से दुकान बंद थी। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। फायर बिग्रेड आग बुझाने पहुंची, लेकिन कई कर्मचारियों ने ड्रेस नहीं पहनी थी। इतनी बड़ी आग के बावजूद पुलिसकर्मियों ने रूट डायवजर्न के बारे में नहीं सोचा। इस वजह से चौकी चौराहा और अयूब खां चौराहा तक दोनों तरफ से आने वाले लोग वाहन रोककर आग देखने लगे, जिससे जाम भी लग गया। जाम की वजह से फायर की गाडि़यों को भी निकलने में दिक्कत हुई। सीनियर अधिकारियों ने आदेश पर रूट डायवर्जन किया गया।

Posted By: Inextlive