Bareilly: अक्सर तंग गलियों में लगने वाली आग फायर टेंडर के न पहुंच पाने पर जानलेवा साबित होती है. लेकिन अब ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए फायर डिपार्टमेंट ने नई पहल की है. तंग गलियों में आग बुझाने के लिए फायर डिपार्टमेंट एक्सटिंग्विशर का यूज करेगा. साथ ही फैस्टिव सीजन को देखते हुए डिपार्टमेंट ने फायर टीम को चार यूनिट में बांट दिया है. इसमें से एक यूनिट बुलेरो गाड़ी में रहेगी जो गलियों के बाहर ही फायर कर्मियों को उतार देगी. फायर कर्मी मौके पर पैदल जाकर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाएंगे.


मौजूद हैं10 एक्सटिंग्विशरबरेली के चीफ फायर ऑफिसर विवेक शर्मा ने बताया कि शहर का मैक्जिमम एरिया कंजेस्टेड है। गलियां छोटी होने से बड़े फायर टेंडर मौके पर नहीं पहुंच पाते हैं। इसीलिए तंग गलियों में आग बुझाने के लिए छोटे अग्निशमन यंत्र यानी एक्सटिंग्विशर का यूज किया जाएगा। मौजूदा समय में 10 एक्सटिंग्विशर फायर डिपार्टमेंट के पास हैं। अगर किसी तंग गली में आग लगती है तो फायर कर्मी सबसे पहले वहां पैदल पहुंचकर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने का काम शुरू कर देंगे। बाद में फायर की गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाने का काम किया जाएगा।  चार यूनिट में बांटी गई टीम


कुछ दिनों में फैस्टिव सीजन शुरू हो जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर फायर टीम को चार यूनिट में बांटा गया है। तीन यूनिट के जिम्मे फायर की बड़ी गाडिय़ां रहेंगी । इनकी मदद से पानी से आग को बुझाने का काम किया जाएगा। वहीं एक यूनिट के पास बुलेरो गाड़ी रहेगी। गाड़ी में एक्सटिंग्विशर रखे जाएंगे। ऐसे करें बचावफायर डिपार्टमेंट ने लोगों के लिए कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। दुर्गा पूजा तथा रामलीला पर पंडाल लगाने से पहले-पंडाल खुले स्थान पर लगाएं, जिससे फायर टेंडर आसानी से पंडाल के दोनों तरफ से पहुंच सकें

-पंडाल के चारों तरफ बाउंड्री से तीन-तीन मीटर की जगह छोड़ें-इलेक्ट्रिक लाइन, पोल, ट्रांसफार्मर से 15 मीटर की दूरी पर ही पंडाल लगाएं-पंडाल में प्रॉपर एग्जिट गेट रखें तथा पंडाल सिंथेटिक कपड़े का न लगाएंपटाखे जलाते वक्त रखें ध्यान-पटाखे बड़ों के साथ तथा खुली जगह पर जलाए-घरों के बाहर कपड़े न डालें -पानी की दो बकेट जरूर भरकर रखें-ज्वलनशील सामान पटाखे छुड़ाने वाली जगह पर न रखेंReport by: Anil Kumar

Posted By: Inextlive