- न्यू लक्ष्मी मारवाड़ी होटल में लगी आग

- सिलेंडर में रिसाव के चलते हुआ यह हादसा

BAREILLY: आर्य समाज गली के मारवाड़ी होटल के रसोई घर में फ्राइडे को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते इससे आग लपटें उठने लगीं। आग से आस-पास के दुकानदारों में भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाडि़यों ने इस पर काबू पाया। रसोई घर में रखे सारे सामान जलकर राख हो गया।

तीन दमकल गाड़ी पहुंची मौके पर

पुरानी घी मंडी आलमगिरीगंज निवासी रामप्रसाद का कुतुबखाना आर्य समाज गली में न्यू लक्ष्मी मारवाड़ी होटल है। दोपहर अचानक रसोईघर में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाडि़यां पहुंच गई। मगर, गली के अंदर नहीं जा सकी। इसलिए होटल से करीब डेढ सौ मीटर दूरी से ही किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। इससे होटल में रखे फर्नीचर व अन्य सामान जल गए। आग लगने का कारण सिलेंडर में रिसाव का होना बताया गया है।

हो गया ट्रैफिक जाम

इस घटना के कारण कुतुबखाना चौराहे से लेकर घंटाघर तक जाम भी लग गया, जिसके चलते लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। काफी देर बाद जाम खुला।

और यहां खोखे में लगी आग

वहीं दूसरी ओर सीबीगंज स्थित एक खोखे में आग लगने से लाखों रुपए सामान जल कर राख हो गए। खड़ौआ गांव निवासी लीलाधर का परसाखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया के पास एक खोखा था। इसमें वह रेडीमेड कपड़े बेचता था। बीती रात अचानक खोखे में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाडि़यों ने आग पर काबू पाया।

Posted By: Inextlive