ब्लोअर से अपार्टमेंट में लगी आग
बरेली क्लब के सेक्रेटरी के फ्लैट में लगी आग
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के तहत दोस्त के घर गए थे मॉडल टाउन फायर ब्रिगेड की दो गाडि़यों ने आग पर पाया काबू BAREILLY: ठंड में गर्मी के लिए ब्लोअर जलता छोड़ने रिटायर्ड कर्नल की फैमिली को महंगा पड़ गया। ब्लोअर से अपार्टमेंट में आग लग गई जिससे बेड व अन्य सामान जलकर खाक हो गया। बरेली क्लब के स्टाफ और फायर ब्रिगेड की दो गाडि़यों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अपार्टमेंट में फायर सेफ्टी सिस्टम न होने से एक बार फिर से अपार्टमेंट्स की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने शुरू हाे गए हैं। बच्चों ने देखा धुंआ निकलते हुएअक्षत विहार के पास खंडेलवाल्स, वास्तु अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर रिटायर्ड कर्नल सीपीएस राठौर अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। वह बरेली क्लब में सेक्रेट्री भी हैं। वेडनसडे को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के तहत वह पत्नी, बेटी व दामाद के साथ मॉडल टाउन में टोनी कपूर के घर में लंच में शामिल होने गए थे। दोपहर में तीन बजे नीचे रहने वाले बच्चों ने देखा कि कि अपार्टमेंट से धुंआ निकल रहा है। उन्होंने इस बारे में सिक्योरिटी गार्ड पप्पू को बताया। पप्पू ने पहले सोचा कि पास के चाय की दुकान की भट्टी से धुंआ जा रहा होगा लेकिन जब धुंआ बढ़ गया तो उसने आग लगने का शोर मचाना शुरू कर दिया। आग की सूचना पर अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। सिक्योरिटी गार्ड ने तुरंत बरेली क्लब में जाकर आग लगने की सूचना दी।
अर्पाटमेंट में नहीं फायर सेफ्टी के इंतजाम आग की सूचना पर बरेली क्लब के सारा स्टाफ फायर एक्सटिंग्यूसर के साथ आग बुझाने के लिए पहुंच गए। इसी दौरान एफएसओ भी दो फायर टेंडर के साथ पहुंचे। करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान कर्नल के रिश्तेदारों ने मीडिया पर्सन्स से मिसबिहेव भी किया। फायर डिपार्टमेंट के अनुसार घर में ब्लोअर जलता हुआ था। ब्लोअर की वजह से बिस्तरों में आग लग गई जिसने पूरे फ्लैट को अपनी जद में ले लिया। अपार्टमेंट में कोई भी आग बुझाने के इंतजाम नहीं थे।