फिर पुलिस पर उठी उंगलियां, कोतवाली में हंगामा
मारपीट से शुरू हुआ बवालवेडनसडे रात बिहारीपुर निवासी रेनू अपनी भतीजी के साथ रिक्शे से घर लौट रही थी। रास्ते में कुछ युवक बैठे हुए थे। रेनू ने बताया कि रिक्शा चालक ने आगे जाने से मना कर दिया। अंधेरा होने के कारण उन्होंने रिक्शा चालक से घर तक छोडऩे के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना। इस दौरान वहां बैठे युवकों ने भी रिक्शा वाले से दोनों महिलाओं को घर तक छोडऩे के लिए कहा। इस पर रिक्शा चालक ने गाली-गलौच शुरू कर दी और रिक्शा वहां छोड़कर भागने लगा। इससे वे दोनों नीचे गिर गईं और बेहोश हो गईं। तहरीर में दिया नाम
रेनू ने बताया कि शायद वहां बैठे युवकों ने रिक्शा चालक के साथ मारपीट की होगी। मामूली मारपीट को लोगों ने सांप्रदायिक विवाद बना दिया। इसके बाद लोगों ने चौकी व कोतवाली का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया था। मामले में रिक्शाचालक अख्तर ने शीतल व अन्य लोगों के नाम तहरीर में दिए। अख्तर के मुताबिक, उन युवकों में शीतल भी था। पुलिस शीतल को पकड़कर थाने ले आई। वहीं शीतल की मां संध्या ने बताया कि शीतल घटना के वक्त अपनी दुकान पर था। पहुंचे नगर विधायक
मामले में एकतरफा कार्रवाई से खफा होने पर रेनू, शीतल के परिजन व अन्य सैकड़ों लोगों ने फ्राइडे दोपहर कोतवाली का घेराव किया। लोगों ने जमकर हंगामा का काटा। सभी ने उचित कार्रवाई व शीतल की रिहाई की मांग की। बाद में कोतवाली में नगर विधायक अरुण सक्सेना पहुंचे और कोतवाल से बातचीत की। कोतवाल ने मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिया, तब लोग शांत होकर लौट गए। इस मामले में रेनू की तरफ से एक तहरीर दी गई। पुलिस का कहना है कि दोनों की तहरीर पर जांच कर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पर पक्षपात करने का आरोपबहेड़ी में मालिक द्वारा ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट के मामले में पुलिस पर पक्षपात के आरोप लग रहे हैं। फ्राइडे को पीडि़त ड्राइवर व उसके साथी ड्राइवरों के परिजन एसएसपी के रेजिडेंस पर शिकायत करने पहुंचे। इनका आरोप है कि पुलिस आरोपियों की मदद कर रही है। चाकुओं से गोदा था
जानकारी के अनुसार बहेड़ी में रहने वाले नासिर ने अपने मालिक से ट्रक में अवैध लकड़ी भरकर ले जाने से मना किया था। इस बात पर ट्रक मालिक शाहबाज ने साथियों के साथ मिलकर नासिर को टाल में बंद कर उसके साथ मारपीट की थी। साथ ही उस पर चाकुओं से भी हमला किया था। इस मामले की शिकायत बहेड़ी थाने में दी गई थी। नासिर के परिजनों का आरोप है कि बहेड़ी पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है। नहीं हुई मुलाकातइस बात से नाराज नासिर व उसके साथी ड्राइवरों के परिजन मामले में शिकायत करने एसएसपी से मिलने उनके निवास पर पहुंचे लेकिन मिल नहीं पाए। शिकायत करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। वहां मौजूद अन्य अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग वापस चले गए। इस मामले में एसएसपी सत्येंद्र वीर सिंह का कहना है कि लोग शिकायत करने पहुंचे थे। मेरी लोगों से मुलाकात नहीं हो सकी। मामले की जानकारी मिली है उचित कार्रवाई की जाएगी।