निदा की तहरीर पर शीरान के खिलाफ एक और मुकदमा
- सोमवार को निदा ने एसएसपी से मिल शीरान के खिलाफ दी थी तहरीर
- आरोपित पर मुकदमे वापस लेने का दबाव व धमकी देने का है आरोप बरेली : आला हजरत सोसाइटी की अध्यक्ष निदा खान की तहरीर पर शीरान रजा खान के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने शीरान के खिलाफ धमकी देने व अन्य धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। व्हाट्सएप कॉल कर दी धमकीशीरान रजा खान के खिलाफ रिपोर्ट के लिए सोमवार को निदा खान एसएसपी से मिली थीं। बताया था कि 28 जुलाई को न्यायालय ने शीरान को रिकवरी वारंट जारी किया था। इस संबंध में उनके द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट डाली गई थी। आरोप है कि पोस्ट डालते ही शीरान व उसके घर वाले चिढ़ गए। डराने-धमकाने के लिए दूसरे के फोन से शीरान ने फोन किया और गाली-गलौच शुरू कर दी। फोन काट दिया तो मैसेज करने लगा। इसके बाद वाट्सएप कॉल करके दर्ज मुकदमे वापस लेने का दबाव बनाने लगा। धमकी देते हुए कहा कि मुकदमे वापस न लेने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी। खुद व परिवार को जान का खतरा बताकर निदा ने एसएसपी से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू करा दी गई है।