सूदखोरों पर कसता शिकंजा, एक और पर रिपोर्ट दर्ज
- आरोपी पर जान से मारने का आरोप, वसूल रहा था दस प्रतिशत ब्याज
बरेली : ऑपरेशन मुक्ति के बाद से सूदखोरों पर लगातार शिकंजा बढ़ता जा रहा है। फ्राइडे को सुभाषनगर पुलिस ने मामले में एक और आरोपित पर रिपोर्ट दर्ज की.आरोप है कि तीन लाख रुपये देकर दस प्रतिशत ब्याज वसूला गया। इसके बाद भी सूदखोर तीन लाख रुपये की मांग कर रहा है। न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। जान से मारने की दे रहा धमकीपीडि़ता सोनिया सुभाषनगर के तिलक कॉलोनी नाथ मंदिर के पास की रहने वाली हैं। बताया कि वह अपना मकान बेच रही थीं। मकान खरीदने के लिए पाल कॉलोनी के रहने वाले अतुल चतुर्वेदी ने उन्हें तीन लाख दिए और अपने व पत्नी सुनीता के नाम दो लाख व एक लाख रुपये का अलग-अलग से स्टांप तैयार करा लिया। अचानक से मकान लेने से मना कर दिया। फिर तीन लाख रुपये पर दस प्रतिशत ब्याज वसूलने लगा। पीडि़ता के मुताबिक, उसने तीन लाख के एवज में साढ़े तीन लाख रुपये अदा भी कर दिए। बावजूद आरोपित तीन लाख रुपये की और मांग कर रहा है। मना करने पर गाली-गलौच व जाने से मारने की धमकी दे रहा है। साथ ही कुछ लड़कों को शराब पिला घर पर गाली-गलौच करवाता है। आरोपी अतुल पर पुलिस ने साहूकारी अधिनियम व पांच अन्य के खिलाफ गाली-गलौच व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।