छह महीने बाद कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
आंवला में दुराचार की रिपोर्ट दर्ज कराने में लगे छह माह
AONLA : दुराचार पीडि़ता को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने में छह महीने का समय लग गया। कोर्ट के आदेश पर तीन आरोपियों पर गैंग रेप की रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर की पीडि़ता का आरोप है कि गत क्भ् फरवरी को उसके ही गांव के बब्बर, इशलेश व प्रेमपाल उसके घर में घुस आए और उसके साथ दुराचार किया। इसके अलावा उसकी बेटी से भी छेड़छाड़ की तथा सोने की चेन व नकदी लूट लिए। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। न्याय के लिए उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। छह महीने बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुई लूट की रिपोर्टएसएसपी के निर्देश पर घर में घुस कर लूट करने की रिपोर्ट थाना आंवला में ख्ख् दिन बाद दर्ज हुई है। थाना क्षेत्र के ग्राम बारीखेड़ा के कल्लू का आरोप है कि म् जुलाई को गांव के ही सुरेश, भानु व फूल सिंह उसके घर में घुस आए और उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके घर में रखे क्0 हजार रुपए नकद और चांदी के आभूषण भी लूट लिए। पीडि़त ने इसकी सूचना थाना आंवला में दी, लेकिन उसे वहां से उसे भगा दिया गया। बाद में एसएसपी के जनता दरबार में दी गई शिकायत पर एसएसपी ने रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना के आदेश दिए हैं।