- कोतवाली पुलिस बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज करने में करती है आनाकानी

BAREILLY: वाहन चोरी की एफआईआर दर्ज करने में कोतवाली पुलिस हमेशा ही खेल करती है। अब कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज करने में ख्ख् दिन लगा दिए। इससे पहले भी पुलिस लाइन से चोरी हुई सिपाही की बाइक की एफआईआर लिखने में कोतवाली पुलिस ने 7 माह लगा दिए थे। इसकी वजह साफ है कि कोतवाली एरिया में सबसे ज्यादा बाइक चोरी की वारदातें होती हैं और पुलिस किसी भी बाइक को बरामद नहीं कर पाती है।

ख्7 अप्रैल को चोरी हुइर् थी बाइक

पंजाब पुरा, किला निवासी महबूब ख्7 अप्रैल की शाम को विशाल मेगा मार्ट में शॉपिंग करने गए थे। उन्होंने बाइक गेट के बाहर खड़ी की थी। जब वह शापिंग कर बाहर निकले तो बाइक गायब थी। काफी तलाशने के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस में भी एफआईआर दर्ज कराने गए लेकिन पुलिस ने कई दिनों तक एफआईआर दर्ज नहीं की। आखिरकार ख्ख् दिन बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली।

Posted By: Inextlive