Bareilly: टी-20 वल्र्ड कप का फाइनल श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच होगा. इसके लिए सट्टा बाजार का एक्साइटमेंट भी चरम पर है. बरेली में भी फाइनल पर करोड़ों का सट्टा लग चुका है. बरेली के युवाओं में भी यह काफी पॉपुलर हो चुका है. उनकी सोच है कि इस लाइन में बड़ी आसानी से पैसा मिल जाता है और पकड़े जाने का डर भी कम होता है. शहर में सुभाषनगर कोतवाली प्रेमनगर व आंवला में बुकीज के अड्डे हैं. हालांकि यहां के सट्टेबाज दिल्ली के बड़े बुकीज से कॉन्टेक्ट में रहते हैं. नॉर्मली रैकेट किसी होटल के कमरे या ऑफिस से चलता है. सोर्सेज की मानें तो बरेली में थाना व चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बैठकर सटोरिए अपना धंधा चला रहे हैं पर पुलिस कोई एक्शन नहीं लेती.


भाव में उतार-चढ़ाव किसी भी मैच का भाव पांच पैसे से शुरू होता है। अधिकतर मैचों में 60-70 का रेट तय किया जाता है। श्रीलंका व वेस्टइंडीज के मैच का भाव अभी तक 70 परसेंट तक पहुंच चुका है। श्रीलंका का भाव ज्यादा रखा गया है। श्रीलंका की जीत पर 45 परसेंट जबकि वेस्टइंडीज की जीत पर 25 परसेंट का रेट लगा है। वेस्टइंडीज के बैट्समैन क्रिस गेल पर ज्यादा भाव लगाया गया है। वहीं ब्रावो और पोलार्ड का भी भाव अच्छा है। श्रीलंका के प्लेयर्स में जयवर्धने, संगकारा, दिलशान तथा मेंडिस सटोरियों के फेवरेट हैं। कहां है कंट्रोल ऑफिस?


क्रिकेट मैच पर सट्टे का कारोबार दुबई व मलेशिया से गवर्न होता है। सट्टे का भाव भी यहीं से खुलता है। सटोरियों का लिंक वल्र्ड के अलग-अलग देशों में बैठे बुकीज से होता है। हालांकि दिल्ली इसका हब है। यूपी के कई शहरों में बैठे सटोरियों का सीधा संपर्क दिल्ली से ही होता है। इन शहरों से सट्टे की रकम इकट्ठा कर दिल्ली तक पहुंचा दी जाती है।  ऐसे चलता है नेटवर्क

किसी भी मैच का भाव तय करने के लिए बुकी एक बड़ा सा रूम, लैपटॉप, कई मोबाइल और एक डिब्बा मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। डिब्बा मोबाइल को एक मोबाइल नेटवर्किंग कंपनी के नेटवर्क से जोड़ दिया जाता है। इस डिब्बा मोबाइल से कई लाइनें जोड़ दी जाती हैं। इससे रेट तय होता रहता है। भाव में उतार-चढ़ाव भी इसी पर होता है। सट्टा लगाने वाले को छोटे बुकी कोड नंबर देते हैं। इस नंबर पर डायल करते ही उसकी लाइन डिब्बा मोबाइल से स्टार्ट हो जाती है और सट्टा लगाने वाले को भाव की सीधे जानकारी मिलती रहती है। हर बॉल और रन पर दांवसट्टा मार्केट में मैच से पहले और मैच शुरू होने के बाद रेट में बदलाव होता रहता है। ट्वेंटी-20 मैच में हर ओवर, बॉल, रन और विकेट का रेट अलग-अलग होता है। एक रन, दो रन, तीन रन, चौका और छक्का का रेट अलग होता है। इसके अलावा इस तरह से भाव तय होता है कि मैच के पहले ओवर में दूसरी बॉल पर विकेट गिरेगा या फिर चौका पड़ेगा। सट्टा लगाने के लिए कई वेबसाइट्स भी है। नाम न छापने की शर्त पर एक सटोरिए ने बताया कि सिटी में श्रीलंका-वेस्टइंडीज के मैच पर करोड़ों का सट्टा लग चुका है। श्रीलंका की जीत पक्की मानी जा रही है इसलिए उसका भाव ज्यादा है।ऐसे होता है पैसों का लेन देन

सट्टा मार्केट में बैठे बुकीज काफी शातिर होते हैं। सट्टे का दाम बुकीज तक पहले ही पहुंच जाता है। इसके लिए बुकीज जगह-जगह अपने एजेंट रखते हैं। इसके अलावा मैच के बीच में भाव लगाने पर पैसों का लेन-देन हवाले की तरह पर्ची के माध्यम से होता है। अगर कोई सट्टे में जीत जाता है तो एजेंट के माध्यम से उसका पैसा मिल जाता है। शहर में पर्ची से खेले जाने वाले कई सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। अभी तक मैच पर सट्टा लगाने के किसी गिरोह के बारे में जानकारी नहीं मिली है। अगर पुलिस को सूचना मिली तो गिरोह का भंडाफोड़ किया जाएगा। -शिव सागर सिंह, एसपी सिटी बरेली

Posted By: Inextlive