1992 से 2012 तक की फाइलें गायब, अज्ञात लिपिकों के खिलाफ एफआईआर

BAREILLY: एसएसपी ऑफिस से ख्0फ् फाइलें गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ये फाइलें वर्ष क्99ख् से ख्0क्ख् के बीच में गायब की गई। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ऑफिस के एएसआईएम फाइल क्लर्क सुभाष चंद्र सक्सेना ने कोतवाली में अज्ञात क्लर्को के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर क्99ख् से ख्0क्ख् तक तैनात रहे क्लर्को के खिलाफ दर्ज की गई है। एसएसपी के आदेश पर करीब 78म् फाइलों का फिजिकल वैरीफिकेशन किया गया। सबसे ज्यादा फाइलें पुलिसकर्मियों को दिए गए दंड से जुड़ी हुई हैं। इसकी कुल ब्87 फाइलों में से 9ख् फाइलें गायब हैं। यही नहीं सस्पेंशन की भी क्ख्0 फाइलों में से भ्ब् फाइलें गायब हैं। इसके अलावा जांच से जुड़े मामलों की क्79 फाइलों में से भ्7 फाइलें गायब मिली हैं। अब पुलिस जांच के बाद पता चलेगा कि किस क्लर्क ने किस पीरियड में कितनी फाइलें गायब की हैं। अब जब फाइलें गायब हैं तो कहीं न कहीं बाबुओं ने इसके लिए मोटी रकम भी कमायी होगी।

Posted By: Inextlive