ग्रांउड से घर तक पहुंचा मारपीट का 'मैच'
- मैच में झगड़े का भाई व उसके फैमिली से लिया बदला
- घर में घुसकर किया लाठी-डंडों से हमला, तीन घायल BAREILLY: क्रिकेट मैच में बैट और बॉल के बीच मुकाबला होता है, लेकिन इज्जतनगर में इसी मैच के दौरान एक और मैच खेला गया। ये मैच मारपीट का था। मारपीट का मैच ग्राउंड से स्टार्ट होकर घर तक पहुंच गया और बैट की जगह लाठी-डंडे व कांते का भरपूर उपयोग हुआ। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मैच में क्लाइमेस डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में आया जब घायल को स्ट्रेचर की जगह बाइक से दूसरे वार्ड में ले जाया गया। जब इसकी फोटोग्राफी होने लगी तो हॉस्पिटल के जिम्मेदार एक-दूसरे को भला-बुरा कहने लगे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बस करो मेरी ड्यूटी ऑफ हो रहीब्भ् वर्षीय रसूल अहमद खां कुम्हारा, इज्जतनगर में रहता है। रसूल ने बताया कि उसका भाई फरियाद पड़ोस में ही रहने वाले हसीन व अन्य के साथ क्रिकेट खेलने गया था। क्रिकेट खेलने के दौरान उसके भाई का हसीन से झगड़ा हो गया। रसूल के मुताबिक सुबह करीब ग्यारह बजे वह घर पर मकान का प्लास्टर कर रहा था। इसी दौरान हसीन, उसका चाचा अशफाक व क्0-क्भ् अन्य लोग आए और मारपीट करने लगे। जब उसने झगड़े की वजह पूछी तो भाई के साथ झगड़े की बात बताई। रसूल का आरोप है कि आरोपियों ने लाठी-डंडों व कांते से हमला किया, जिसमें वह, उसकी पत्नी जेबुनिशा और बेटी हुसनहारा भी घायल हो गए। जब हॉस्पिटल में उसका डॉक्टर मेडिकल कर रहे थे तो वार्ड ब्वॉय चोटें बता रहा था, लेकिन डॉक्टर कह रहे थे कि बस करो कितना लिखेंगे मेरी ड्यूटी का टाइम खत्म हो गया है।