प्रीपेड बूथ से पैसेंजर्स की बढ़ी परेशानी
BAREILLY: जंक्शन परिसर स्थित प्रीपेड टैक्सी बूथ पैसेंजर्स के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। आए दिन पैसेंजर्स और ऑटो चालक के बीच मामूली बात को लेकर बहस तक हो जाती है और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच जाती है। इसकी वजह है इस पर छपे करीब दस साल पुराने रेट। प्री पेड टैक्सी बूथ, ऑटो हायर करने वाले पैसेंजर्स के लिए करीब दस साल पहले ओपन किया गया था। किन्हीं कारण से इसे हफ्ते भर में ही बंद कर दिया गया, लेकिन इस पर दर्ज रेट लिस्ट नहीं बदली और ना ही इसे मिटाया गया। बूथ पर दर्ज रेट और प्रेजेंट टाइम के रेट में भ् से क्0 रुपए तक का फर्क होने से पैसेंजर्स पुराने रेट पर ऑटो बुक करते हैं, लेकिन नए रेट मांगने पर इनमें नोकझोंक शुरू हो जाती है। ऑटो चालक कल्याण सोसायटी अध्यक्ष अकीलूद्दीन ने बूथ पर जीआरपी और आएपीएफ के द्वारा ऑटो चालकों से अवैध वसूली करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।