मोबाइल पर बात के बाद जमकर बवाल
-इज्जतनगर के परतापुर जीवन सहाय में दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद
-पथराव, आगजनी और फायरिंग, तीन राहगीर घायल, -एक बाइक जलायी और तीन गाडि़यां और घर में तोड़फोड़ BAREILLY: परतापुर के जीवन सहाय में मोबाइल से शुरू हई बात के बाद जमकर उत्पात हुआ। यहां दोनों पक्षों ने मेन सड़क पर जमकर पथराव किया। इस दौरान फायरिंग और आगजनी भी की गई। इस दौरान एक बाइक में आग लगा दी गई और तीन बाइक तोड़ दी गई। घर में भी तोड़फोड़ और लूटपाट की गई। रास्ते से गुजर रहे तीन लोग भी पथराव में घायल हो गए। सभी को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। सूचना पर एडीएम सिटी, एसपी सिटी, सीओ व अन्य थानों की फोर्स ने पहुंचकर मामले को शांत किया। दोनों पक्षों ने इज्जतनगर थाना में तहरीर दी है। रोड पर आकर देखने की धमकीपरतापुर जीवन सहाय में हाजी मोबीन अपने परिवार के साथ रहते हैं। मोबीन रेता बजरी का काम करते हैं और वह इंश्योरेंस कंपनी में भी काम करते हैं। वहीं गांव में ही दूसरी ओर गुलाम मस्तफा का परिवार रहता है। हाजी मोबीन का आरोप है कि वेडनसडे शाम को उनके मोबाइल पर फोन आया। जब उन्होंने फोन रिसीव किया तो किसी ने बात नहीं की। किसी लड़की की आवाज लग रही थी। उसके बाद उनके बेटे तसलीम ने अपने नंबर से फोन किया तो पता चला कि गुलाम मुस्तफा का फोन है। गुलाम मुस्तफा ने उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और बोला सड़क पर आओ देख लेते हैं। कुछ देर बाद मुस्तफा अपने सैकड़ों साथियों के साथ आया और पथराव शुरू कर दिया। मुस्तफा के लोगों ने फायरिंग की और फिर घर के बाहर खड़ी खलेरे भाई सलीम की बाइक में आग लगा दी। उसके बाद घर में खड़ी स्कूटी और दो बाइक में भी तोड़फोड़ की। घर के कमरों में भी लोग घुस गए और अलमारी में रखी साढ़े सात लाख की ज्वैलरी और क्,म्भ्,000 रुपये नकद भी लूटकर ले गए।
गोली मार कर ले लूंगा जानवहीं गुलाम मुस्तफा की ओर से उसके भाई मोहम्मद जाहिद का आरोप है कि मोबीन ने उनके भाई के मोबाइल पर फोन कर गालियां दी। गुलाम मुस्तफा एसआरएमएस में कैंटीन चलाता है। गुलाम ने जब विरोध किया तो भाई को गोली से मारने की धमकी दी। उसके बाद मोबीन अपने भाइयों और बेटों के साथ उनकी दुकानों पर आ गया। सभी ने पथराव किया और लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की। उन्होंने सर्राफ व मेडिकल स्टोर की दुकान से गल्ले में रखा सामान लूट लिया। इस दौरान वहां से गुजर रहे गांव के शाहरुख, इमरान और जाहिद घायल हो गए।
दोनों पक्षों का मोबाइल पर बातचीत को लेकर विवाद हुआ था। पथराव और आगजनी की गई है। अब स्थिति कंट्रोल में है। दोनों पक्ष थाने में तहरीर दे रहे हैं। एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएंगी। राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली