खेल-खेल में मैदान बन गया अखाड़ा
-पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हुए फाइनल मैच में उत्तराखंड जीता
-महिला वर्ग में हरियाणा की टीम ने उत्तराखंड को हराया BAREILLY : जूनियर नेशनल ¨रगबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में थर्सडे को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के खिलाड़ी भिड़ गए। दोनों टीमों के बीच मारपीट होने लगी। मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों टीमों के खिलाडि़यों को अलग किया। बाद में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मैच कराया गया। ट्राई बे्रकर तक खिंचे इस मुकाबले में आखिरकार उत्तराखंड की जीत हुई। उधर बालिका वर्ग में हरियाणा ने उत्तराखंड को ख्ख्-ख् से पराजित किया।पुलिस लाइंस में बुधवार से शुरू हुई तीसरी जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में देश की आधे दर्जन से अधिक राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। थर्सडे को सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की टीम फाइनल मुकाबले में पहुंची। शाम तीन बजे से फाइनल मुकाबले शुरू हुए। मैच के दौरान दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया। इस दौरान गोल करने के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी आमने सामने आ गए। उत्तराखंड के खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के खिलाडि़यों पर गाली देने का आरोप लगाते हुए भिड़ गए। दोनों पक्ष के खिलाड़ी एक दूसरे पर टूट पड़े। सिपाहियों ने किसी तरह दोनों टीमों के खिलाडि़यों को अलग किया। महिला वर्ग में हरियाणा ने उत्तराखंड को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। एसपी देहात बृजेश श्रीवास्तव ने विजेता, उप विजेता और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को ट्राफी दी। सचिव अजयपाल सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।
ट्राई ब्रेकर से हुआ फैसला पुरुष वर्ग के फाइनल में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की टीम 8-8 गोल से बराबर रही। जिसके बाद मैच ट्राई बेकर तक खिंच गया। तीन बार दोनों टीमों के खिलाडि़यों को पांच-पांच बार गोल करने के मौके मिले मगर कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। आखिरी बार दोनों टीमों को गोल के लिए तीन-तीन मौके मिले। इस बीच उत्तराखंड के शुभम ने आखिरी मौके का फायदा उठाकर गोल कर दिया, लेकिन उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी इसमें चूक गए। ---------------------- परिणाम पुरुष वर्ग- राज्य स्थान उत्तराखंड विजेता उत्तर प्रदेश उपविजेता पश्चिम बंगाल तृतीय ------------------ महिला वर्ग हरियाणा प्रथम उत्तराखंड द्वितीय झारखंड तृतीय