वोटर्स को वोटर कार्ड का इंतजार
- अभी हजारों लोगों को नहीं मिला वोटर कार्ड
- हजारों लोगों का कार्ड आना है अभी बाकी BAREILLY: इलेक्शन की डेट डिक्लेयर होने के बाद जिन लोगों को कलर वोटर कार्ड नहीं मिला है, उनकी धड़कनें बढ़ने लगी है। डिस्ट्रिक्ट में अभी भी सैकड़ों वोटर्स का कार्ड नहीं बन पाया है। वहीं जिनका बन गया है उन्हें मिला नहीं है। वोटर्स लिस्ट में इस बार बरेली डिस्ट्रिक्ट के 9 विधानसभा क्षेत्रों में ढेड़ लाख से अधिक नए वोटर्स जुड़े हैं। क्,77,9म्क् नए वोटर्सबरेली डिस्ट्रिक्ट में अक्टूबर और नवंबर ख्0क्फ् में चलाए गए अभियान के दौरान क्,77,9म्क् नए वोटर्स को जोड़ा गया था। इलेक्शन कमीशन की ओर से क्,ब्म्,ख्भ्9 कलर वोटर कार्ड बरेली डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस भेजा गया है, लेकिन अभी तक सिर्फ क्,फ्9,भ्म्0 वोटर्स को ही कार्ड बांटा गया है.जबकि फ्8 ,ब्0क् वोटर्स को कार्ड बांटना बाकी है.ऑफिसर्स की मानें तो कार्ड बांटने का लक्ष्य 9 मार्च तक है।
अभी कार्ड आने बाकी इलेक्शन कमीशन की ओर से अभी सैकड़ों वोटर्स का कार्ड आना बाकी है। ऐसे में वोटर्स को इलेक्शन तक वोटर कार्ड मिल पाएगा, कुछ कह पाना मुश्किल है।जो भी नए वोटर कार्ड आए थे उनमें से मैक्सिमम कार्ड बांट दिए गए हैं। कुछ कार्ड आना बाकी है। कार्ड मिलते ही सभी नए वोटर्स को बांट दिया जाएगा। मो। नईम, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर