Bareilly: बरेलियंस ने संडे को कफ्र्यू रिलीफ में दिल खोलकर शॉपिंग की. अमूमन जितनी भीड़ सब्जी के ठेलों पर टूट रही थी उतनी ही भीड़ मोबाइल और गारमेंट शॉप्स पर भी नजर आई. 5 घंटे की छूट में बरेलियंस ने जमकर मोबाइल्स और गारमेंट्स भी खरीदे. इसके पीछे का कारण रक्षाबंधन का करीब होना माना जा रहा है. खैर वजह चाहे जो भी हो कफ्र्यू की वजह से घाटे में चल रहे दुकानदारों की चांदी हो गई है. संडे को कफ्र्यू में छूट के दौरान ट्रेडिशनल खरीदारी के साथ ही फेस्टिव सीजन के अकॉर्डिंग भी काफी खरीदारी हुई.


पांच घंटे में लाखों की saleसंडे को जब पांच घंटों के लिए कफ्र्यू में ढील दी गई तो मोबाइल शॉप्स पर अच्छी-खासी भीड़ नजर आई। मोबाइल खरीदने आए राजेश ने बताया कि उन्हें अपनी सिस्टर को रक्षाबंधन पर मोबाइल गिफ्ट करना है, इसलिए खरीदने चले आए। वहीं मोबाइल शॉप ओनर नीलेश ने बताया कि कम समय में भी दुकान पर मोबाइल की अच्छी सेल हुई है। ज्यादातर लोग गिफ्ट करने के लिए ही मोबाइल खरीदने पहुंचे। कफ्र्यू लगने से तुरंत पहले जो सेट लॉन्च हुए थे, उनकी सेल सबसे ज्यादा हुई है।Branded showroom में भीड़
पूरे वीक कफ्र्यू की वजह से मार्केट से दूर रहे लोगों ने संडे को ब्रांडेड गारमेंट्स शोरूम की ओर रुख किया। फेस्टिव सीजन के चलते इन दिनों गारमेंट्स की सेल अच्छी होती है पर कफ्र्यू के चलते यह सीजन काफी हल्का रहा। पर जैसे ही ढील मिली लोग गारमेंट्स शोरूम में पहुंचे। शोरूम ओनर अंकित सिंघल ने बताया कि संडे को शॉप पर खरीदारों की अच्छी खासी भीड़ रही। रक्षाबंधन के चलते खरीदारी भी अच्छी हुई है। कम समय में ही दिन भर में होने वाली शॉपिंग हो गई है।

Posted By: Inextlive