आरयू की पढ़ाई अब तीन गुना तक महंगी
पहले के वित्त समिति में निर्णयफीस बढ़ाने का डिसीजन एकदम से नहीं लिया गया। इससे पहले भी आरयू ने सेशन 2011 और 2012 की वित्त समिति में इस मुद्दे को प्रमुखता से रखा था। जिस पर सहमति भी बनी। वेडनसडे को ईसी की मीटिंग में पिछले डिसिजन पर अनुमोदन दे दिया गया। यह नई फीस आरयू कैंपस के साथ कॉलेजेज के स्टूडेंट्स से भी वसूली जाएगी। सेशन 2013-14 से एडमिशन लेने वाले सभी स्टूडेंट्स पर अब फीस का ढाई गुना तक बोझ बढ़ गया है।रेगुलर की भी बढ़ी फीस
आरयू ने प्रोफेशनल समेत रेगुलर कोर्सेज की भी फीस में जबरदस्त इजाफा किया है। आरयू के हिस्ट्री में अब तक फीस में इतनी वृद्धि नहीं की गई। यूजी के जनरल और प्रैक्टिकल कोर्सेज समेत पीजी के जनरल और प्रैक्टिकल कोर्सेज की भी फीस बढ़ी है। इसके अलावा बीएड स्पेशल, एमएड, एमबीए और एमआरडीएम की भी फीस बढ़ाई है। एमआरडीएम में एकमुश्त न बढ़ाते हुए कई मदों के तहत फीस बढ़ाई गई है। वहीं डेवलपमेंट फीस में भी वृद्धि करते हुए 100 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है।खुलेगा नया कोर्स
ईसी की मीटिंग में नए कोर्स को ओपन करने को भी हरी झंडी मिल गई है। आरयू कैंपस में एमएससी माइक्रोबायोलॉजी का कोर्स भी कंडक्ट कराया जाएगा। इस कोर्स को कंडक्ट कराने की सारी प्रक्रिया करीब-करीब पूरी कर ली गई है। आरयू एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्ड अप होने की बात कह रहा है। थोड़ी-बहुत कागजी कार्रवाई होनी बाकी है। सोर्सेज की मानें तो नेक्स्ट सेशन से ही कैंपस में इस नए कोर्स की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।government and aidedकोर्स ओल्ड फीस न्यू फीसयूजी 585 800यूजी प्रैक्टिकल 635 1,000पीजी 585 1,000पीजी प्रैक्टिकल 635 1,200self financeयूजी 585 1,500यूजी प्रैक्टिक 635 1,500पीजी 585 1,500पीजी प्रैक्टिकल 635 1,800other coursesबीएड स्पेशल 8,700 30,000एमएड अप्लाइड 8,700 30,000एमबीए जनरल 35,000 50,000एमआरडीएम 14,500 19,500नोट- सभी रुपए में.