गैंगस्टर्स में बढऩे लगा पुलिस का खौफ
बरेली(ब्यूरो)। अपराधियों और गैंगस्टर्स पर सख्ती बढ़ी तो वेस्वयं ही घुटने टेकने लगे। आपको जान कर हैरानी होगी कि कानून के खौफ के चलते एक वर्ष में पूरे जोन में 654 गैंगस्टर्स ने स्वयं ही सरेंडर कर दिया। पुलिस ने गैंगस्टर्स की आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई 176 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। साथ ही जोन में 2162 आरोपितों की गिरफ्तारी करने के साथ ही गोतस्करों पर भी शिकंजा कस दिया है। 868 गोतस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। बीते एक वर्ष में 10 और दो माह में पांच पर एनएसए की कार्रवाई भी की गई है।
कार्रवाई से टूटी कमर
जोन में एक वर्ष में वांछित अपराधियों की बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी के साथ ही उन पर गैंगस्टर, गुंडा एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) की कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस ने जोन के नौ जिलों में गोतस्करो के खिलाफ भी ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने, एनएसए लगाने, गैंगस्टर लगाने जैसी कार्रवाई लगातार जारी रखा है। जोन भर में गोतस्करो की लगभग 16 करोड़ 44 लाख रुपये की संपत्ति भी जब्त की गई।
बरेली में कार्रवाई
बरेली में 64 पर हिस्ट्रीशीट, पांच नए गैंग पंजीकृत, 317 पर गुंडा एक्ट, 240 पर गैंगस्टर, चार पर एनएसए की कार्रवाई कर 78 लाख 33 हजार की संपत्ति जब्त की है।
बदांयू में 27 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। 34 नए गैंग पंजीकृत किए गए। 177 पर गुंडा एक्ट, 66 पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए 75 लाख 55 हजार की सम्पत्ति जब्त की। पीलीभीत में कार्रवाई
पीलीभीत में 82 पर हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही सात नए गैंग पंजीकृत किए गए। 155 पर गुंडा एक्ट, 181 पर गैंगस्टर, 54 पर जिला बदर किए गए। साथ ही चार करोड़ 65 लाख 75 हजार की संपत्ति भी जब्त की। शाहजहांपुर में कार्रवाई
शाहजहांपुर में 37 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही एक गैंग पंजीकृत किया गया। 73 पर गुंडा एक्ट, 45 पर गैंगस्टर लगाई गई। मुरादाबाद में कार्रवाई
जनपद मुरादाबाद में 108 की हिस्ट्रीशीट खोली गई। 10 नए गैंग पंजीकृत होने के साथ ही 148 पर गुंडा एक्ट, 178 पर गैंगस्टर, 2 करोड़ 64 लाख 53 हजार की संपत्ति जब्त की गई।
बिजनौर में कार्रवाई
जिला बिजनौर में 382 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। 15 नए गैंग पंजीकृत करने के साथ ही 524 पर गुंडा एक्ट, 654 पर गैंगस्टर, चार पर एनएसए लगाया गया। इसके अलावा तीन करोड़ 97 लाख 94 हजार की संपत्ति जब्त की गई।
रामपुर में कार्रवाई
जनपद रामपुर में 73 हिस्ट्रीशीट खोली गईं। चार नए गैंग पंजीकृत, 127 पर गुंडा एक्ट, 178 पर गैंगस्टर और पांच को जिला बदर किया गया। साथ ही एक करोड़ 58 लाख 66 हजार की संपत्ति जब्त हुई।
जिला अमरोहा में 75 पर हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही सात नए गैंग पंजीकृत किए गए। 200 अपराधियों पर गुंडा एक्ट, 199 पर गैंगस्टर, दो पर एनएसए लगाया गया। साथ ही 21 पर जिला बदर की कार्रवाई हुई। वहीं 65 लाख 84 हजार की संपत्ति जब्त की गई। संभल में कार्रवाई
संभल में 20 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। 10 नए गैंग पंजीकृत करने के साथ ही 131 पर गुंडा एक्ट, 156 पर गैंगस्टर, चार पर जिला बदर की कार्रवाई हुई। वहीं एक करोड़ 37 लाख 39 हजार की सम्पत्ति जब्त करने की कार्रवाई की है। बोले अधिकारी
जोन मेें बड़े पैमाने पर अपराधियों पर कार्रवाई की गई है। इसमें गैंगस्टर, गुंडा एक्ट व एनएसए तक की कार्रवाई की गई है। संपत्ति जब्त और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी रहेगा।
पीसी मीना, एडीजी, बरेली जोन