-एसएसपी को पत्र भेजकर मांगी सुरक्षा, लिखा- चंदा कर सुपारी देने की तैयारी

- लड़की का पिता भी शिकायत करने पहुंचा, बेटी को बताया नाबालिग

बरेली : मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले सुखपाल ने जान को खतरा बताते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को पत्र भेजा है। लिखा कि कुछ लोग हमारे फैसले के खिलाफ हैं। गुरुवार को लड़की का पिता भी एसएसपी के पास पहुंचा और बेटी को नाबालिग बताते हुए उससे शादी करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी का कहना है कि युगल की ओर से पत्र मिला है। वे सामने आएं, तभी जांच आगे बढ़ सकेगी।

रिठौरा में रहने वाले इलेक्ट्रिशियन सुखपाल का चार साल से वहीं की मुस्लिम लड़की से प्रेम प्रसंग था। 19 जून को दोनों ने घर छोड़ दिया। 21 जून को शहर के अगस्त मुनि आश्रम में दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद दोनों ने खुद को बालिग बताते हुए वीडियो वायरल किया। जिसमें लड़की का आधार कार्ड दिखाते हुए उम्र 21 साल बताई थी। दोनों ने कहा कि मर्जी से शादी की है। लड़की ने अपना नाम शोभारानी रख लिया है।

चंदा कर हमला कराना चाहते हैं कुछ लोग

सुखपाल ने फोन पर बताया कि वे साक्ष्यों के साथ गुरुवार को हाफिजगंज थाने जाना चाहते थे, मगर पुलिस ने सहयोग नहीं किया। आरोप लगाया कि कुछ लोग चंदा कर हमला कराना चाहते हैं। दोनों की जान को खतरा है, इसलिए थाने नहीं गए।

लड़की के पिता ने एसएसपी से की मुलाकात

गुरुवार दोपहर को लड़की का पिता एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से मिलने पहुंचा। कहा कि बेटी नाबालिग है। सुखपाल उसे झांसे में लेकर अपने साथ ले गया है, इसलिए कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने जांच का भरोसा दिया।

पुलिस कराएगी लड़की का मेडिकल

वायरल वीडियो में आधार कार्ड दिखाकर लड़की खुद को बालिग बता रही। पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी नाबालिग है। पढ़ी-लिखी नहीं है इसलिए कोई शैक्षिक प्रमाणपत्र नहीं है। ऐसी स्थिति में पुलिस युगल की तलाश कर रही। इसके बाद लड़की के बयान होंगे। आधार कार्ड की सत्यता देखी जाएगी। इसके बाद मेडिकल कराया जाएगा। उसी रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कि लड़की कहां जाएगी।

पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात

Posted By: Inextlive