थर्ड वेव का खौफ, बढ़ा वैक्सीनेशन
- 8500 लोगों का बुधवार को वैक्सीनेशन का था लक्ष्य
- 103 फीसद से ज्यादा लोगों ने कराया टीकाकरण बरेली : कोरोना की थर्ड वेव की आशंका के चलते बरेलियंस में अवेयरनेस बढ़ रही है। यही वजह है कि वैक्सीनेशन का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। वेडनेसडे को 8500 लोगों को वैक्सीनेट करने का टारगेट था। इसके सापेक्ष जिले के 54 सेंटर्स पर 8781 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.आरएन सिंह ने बताया कि 45 प्लस आयुवर्ग के 3000 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था, जबकि 3021 लोग टीकाकरण के लिए पहुंचे। इसी तरह 18 प्लस आयुवर्ग में पांच हजार लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाने की योजना थी। इस आयुवर्ग में 5225 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। इसी तरह दूसरी डोज के लिए 500 के लक्ष्य के मुकाबले 535 लोग ने डोज लगवाई। इन केंद्रों पर 2000 कोवैक्सीन की डोजइज्जतनगर यूपीएचसी- 300, सिविल लाइंस यूपीएचसी- 300, जिला महिला अस्पताल - 400, सीबीगंज यूपीएचसी - 200, जगतपुर यूपीएचसी -300, जाटवपुरा यूपीएचसी - 200, सुभाष नगर यूपीएचसी - 300
शहर यहां कोविशील्ड से वैक्सीनेशन अग्रसेन पार्क- 400, बानखाना यूपीएचसी - 100, बाकरगंज- 100, गंगापुरम- 100, घेरजाफरखां- 100, हजियापुर- 100, हरूनगला- 100, मढ़ीनाथ- 100, मौलानगर- 100, नंदौसी- 100, पुराना शहर- 100, पीर बहोड़ा- 100,रेलवे इज्जतनगर- 100, स्वालेनगर यूपीएचसी- 100, कैंट जनरल हास्पिटल- 100, जिला अस्पताल (बर्न वार्ड) - 400
रूरल में यहां लगेंगी कोविशील्ड की डोज आंवला यूपीएचसी - 100, बहेड़ी सीएचसी - 100, फरीदपुर - 100, आंवला सीएचसी - 100, बहेड़ी सीएचसी - 200, भमौरा सीएचसी -200, भोजीपुरा सीएचसी- 200, बिथरी चैनपुर सीएचसी- 200, फरीदपुर सीएचसी - 200, फतेहगंज सीएचसी- 200, कुआंडांडा सीएचसी- 200, क्यारा सीएचसी - 200, क्योलडि़या सीएचसी - 200, मझगवां सीएचसी - 200, मीरगंज सीएचसी - 200, नवाबगंज सीएचसी- 200, राम नगर सीएचसी - 200, रिछा सीएचसी - 200, शेरगढ़ सीएचसी - 200. यहां लगेंगे कैंप रवि प्लाजा, मेन मार्केट सुभाषनगर - 150, गांधी नगर कैंप कार्यालय -300, कैंप आफिस नेहरू पार्क - 300, ईसीएचएस पीसी क्लीनिक - 100, सीबीगंज स्टेशन के पास पस्तौर नीमेश्वर नाथ मंदिर - 200, आरटीओ बरेली- 150, साहूकारा स्थित अहमद खान आवास के पास - 150, आइवीआरआइ - 100, एयरफोर्स स्टेशन 80, नगर पालिका आंवला - 100, जखीरा बाजार, संदर खां रोड किला - 200, कुआडांडा पड़ौली स्थित प्राइमरी स्कूल - 250