- 14 से 21 मार्च के बीच चलेंगी होली स्पेशल बसें

- ड्राइवर्स और कंडक्टर्स को रोडवेज देगा बोनस

BAREILLY: होली स्पेशल बसों का संचालन फ्राइडे को स्टार्ट हो जाएगा। रोडवेज की ओर से सबसे अधिक बसें दिल्ली रूट पर लगाई गई हैं। ऑफिसर्स ने बताया कि एक्स्ट्रा बसों का संचालन और कुछ बसों के एक्स्ट्रा फेरे क्ब् से ख्क् मार्च तक होंगे। इस दौरान ड्राइवर्स व कंडक्टर्स को अच्छा काम करने पर बोनस भी दिया जाएगा।

दिल्ली रूट पर 80 एक्स्ट्रा बस

दिल्ली रूट पर 80 एक्स्ट्रा बसों का लगाया गया है। एक्स्ट्रा बसें लगने के साथ ही दिल्ली रूट पर टोटल बसों की संख्या प्रजेंट टाइम में ख्00 हो गई है। इसके अलावा शाहजहांपुर, रामपुर, बदायूं, बहेड़ी सहित डिफरेंट रूट्स पर भी बसों के फेरे डबल कर दिए गए हैं। अगर ड्राइवर व कंडक्टर ख्ब्00 किलोमीटर तक बसों का संचालन करते हैं तो उन्हें बतौर बोनस क्म्00 रुपए दिए जाएंगे। वहीं एआरएम नीरज अग्रवाल ने बताया कि बसों के प्रॉपर संचालन के लिए एक्स्ट्रा कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है। टोटल क्म् एक्स्ट्रा कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

Posted By: Inextlive