11 केवी के दो फीडरों में मंगलवार को फाल्ट होने से हजारों घरों की बिजली आपूर्ति रही प्रभावित


बरेली (ब्यूरो)। सावन के पहले सप्ताह में सूने बादल बुधवार को रिमझिम बरस गए। इस बारिश से शहर में कई स्थानों पर फाल्ट बढ़ गए लेकिन राहत की बात यह रही कि देर शाम तक 33 केवी की लाइन में फाल्ट नहीं हुआ। लेकिन जसोली में बिजली का तार टूटकर सडक़ पर गिर गया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर बिजली कर्मियों ने तार को जोडक़र बिजली आपूर्ति को बहाल कराया। शहर में मंगलवार को 11 केवी के दो फीडरों में फाल्ट होने से कई हजार घरों में बिजली कटौती की गई। आलमगिरीगंज में करीब तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही और ङ्क्षसधुनगर में फाल्ट होने की वजह से दो घंटे तक लोगों को बिजली आपूर्ति नहीं मिल सकी। शहर में सुभाषनगर, पवन विहार, किला, पुराना शहर, नवादा शेखान, कटरा चांद खां, जगतपुर आदि क्षेत्रों में ट्रिङ्क्षपग की समस्या बुधवार को बरकरार रही। जबकि खन्नू मोहल्ला और मठ की चौकी के पास, मिशन विद्युत उप केंद्र की लाइन में फाल्ट होने से मठ की चौकी के पास बुधवार को करीब तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।

Posted By: Inextlive