हरूनगला में एक घंटे में सही हो सका फॉल्ट गर्मी से परेशान हुए लोग महानगर में पूरी तरह चरमराई व्यवस्था

बरेली(ब्यूरो)। एक तो भीषण गर्मी ऊपर से बिजली कटौती बरेलियंस के लिए परेशानी का सबब बन रही है। रोजाना होने वाले फाल्ट से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चरमरा गई है।
महानगर की बिजली आपूर्ति शुक्रवार रात करीब पौने 11 बजे 33 केवी की लाइन का जंपर जल गया। इससे हरूनगला विद्युत सब स्टेशन से पोषित होने वाले फीडरों में बिजली आपूर्ति करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रही। इसके बाद बिजली आपूर्ति किस्तों में की गई।

रात एक बजे मिली सप्लाई
हरूनगला विद्युत सब स्टेशन से पोषित पवन विहार, ग्रीनपार्क, रामगंगानगर, टीपीनगर, बाईपास, सुपरसिटी और हरूनगला के करीब 14 हजार घरों में भीषण गर्मी होने के बावजूद एसी, कूलर और फ्रिज नहीं चल पाए। फाल्ट सही करने के बाद पवन विहार समेत अन्य मोहल्लों में एक बजे के करीब बिजली आपूर्ति सुचारू की जा सकी। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। मानसून की मामूली वर्षा होने पर शुक्रवार रात से ही अन्य कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बदहाल रही। विद्युत उप केंद्र किला से पोषित होने वाले क्षेत्रों सेठ गली साहूकारा, कटघर, कुंवरपुर में करीब तीन घ्ंटे तक बिजली गुल रही। वहीं, जाटव बस्ती में शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार की दोपहर तक बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हो गए। इधर, सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, गणेशनगर, शांति विहार, कुतुबखाना, पुराना शहर, महानगर और हरूनगला क्षेत्र में ट्रिङ्क्षपग होने से उपभोक्ता परेशान होते रहे। वहीं, बानखाना में फेस चले जाने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाकरगंज में दो नंबर फीडर पर भी कई घंटे की बिजली कटौती की गई। करंट आने से दहशत में आ गए क्षेत्रीय लोग
बशीर मियां की मजार के पास बिजली के पोल में करंट आने से क्षेत्रीय लोग दहशत में आ गए। पोल में करंट आने की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गई। बिजली कर्मियों ने किसी तरह समस्या को दूर किया।


गांवों में नौ घंटे और कस्बों में चार घंटे कटौती
शासन के तमाम दिशानिर्देशों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती कम नहीं हो पा रही है। शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में नौ घंटे और तहसील एवं कस्बों में चार घंटे की बिजली कटौती की गई। लगातार बिजली कटौती होने की वजह से उपभोक्ता परेशान रहे।

Posted By: Inextlive