बकरीद के लिए घर आ रहा तौसीफ जहरखुरानी का शिकार
- श्रीलंका में काम करने वाला तौसीफ हुआ जहरखुरानी का शिकार
- नगदी समेत पासपोर्ट, प्लेन टिकट सब ले गए जहरखुरान - बेहोशी की हालत में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट BAREILLY: फेस्टिव सीजन में जहरखुरानों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। आए दिन कोई न कोई जहरखुरानी का शिकार हो रहा है। संडे को रोडवेज की बस से दिल्ली से सिटी अपने घर आ रहे मोहम्मद तौसीफ जहरखुरानी का शिकार हो गया। बेहोशी की हालत में उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट में कराया गया। जहां उसकी हालत पहले से बेहतर बताइर्1 गई है। जहहखुरानी का हुआ शिकारसैलानी बारादरी का रहने वाला मोहम्मद तौसीफ श्रीलंका में रेलवे ट्रैक बनाने वाली इरकोन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में फोरमैन है। श्रीलंका में वह रेलवे स्टेशन के पास मधुवच्ची में रहता है और बकरीद सेलीब्रेट करने के लिए वह घर आ रहा था। सैटरडे को दिल्ली आनंद बिहार बस स्टेशन से बरेली के लिए वह बस पकड़ कर घर आ रहा था कि रात एक बजे एक होटल पर खाना खाया। इसके बाद वह फिर बस पर बैठ कर बरेली आने लगा। इसबीच रास्ते में उसके साथ क्या हुआ कुछ पता नहीं।
बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल में एडमिटबरेली बस स्टेशन पर बस रुकी तो तौसीफ बेहोश था। फौरन ही उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। जहां उसने बताया कि जहरखुरानों ने 7भ् हजार नकद समेत पासपोर्ट, गोल्ड क्वॉइन, प्लेन का रिटर्निग टिकट सहित अन्य सामान जहरखुरानों ने लूट लिया।