BAREILLY: आरयू में थर्सडे से स्टार्ट हुए 38वें इंटर कॉलेज वूमेन और मेन एथलेटिक मीट का इनॉग्रेशन वीसी प्रो. मोहम्मद मुजम्मिल ने कबूतर और गुब्बारे छोड़कर किया. इस ऑकेजन पर मार्च पास्ट ऑर्गनाइज किया गया. जिसमें स्टेडियम में मौजूद सभी कॉलेज की टीम्स ने अपने बैनर तले पार्टिसिपेट किया. इस ऑकेजन पर यूनिवर्सिटी स्पोट्र्स काउंसिल के सेक्रेटरी प्रो. एके जैतली बीसीबी के स्पोट्र्स इंचार्ज डॉ. सीरिया एसएच साईं सेंटर के इंचार्ज समेत कई रेफरी और कोच मौजूद रहे.


57 teams के 446 athlete कर रहे हैं participateएथलेटिक मीट में स्टेट और नेशनल लेवल के प्लेयर्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। मीट में पार्टिसिपेशन के लिए आरयू से एफिलिएटेड 40 डिग्री कॉलेजेज की टीम्स रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं। जिसमें 25 वूमेन और 32 मेन टीमें शामिल हैं। वूमेन 171 और मेन कैटेगरी में 275 प्लेयर्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। 1 दिसम्बर तक चलने वाले इस मीट में ट्रैक इवेंट के लिए 14, जम्प और थ्रो इवेंट के लिए 5-5 रेफरी नियुक्त किए गए हैं। ये सभी विभिन्न स्टेडियम के कोचेज हैं।वीसी मो मुजम्मिल और एके जेतली ने गुब्बारे छोड कर किया इनॉग्रेशनपहले ही दिन छाए रहे national level के player
एथलेटिक मीट के पहले ही दिन नेशनल और स्टेट लेवल के प्लेयर्स का दबदबा रहा। अपनी परफॉर्मेंस की बदौलत उन्होंने सबको पछाड़ते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया। 5,000 मीटर की पूरी रेस के दौरान उनकी टाइमिंग और स्पीड एक जैसी रही। वूमेन कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली मोनिका चौधरी स्टेट और नेशनल लेवल की प्लेयर हैं। वह अब तक स्टेट लेवल की इवेंट्स में 30 और नेशनल लेवल के इवेंट्स में 7 मेडल हासिल कर चुकी हैं। वह वाईएमसी धनौरा की स्टूडेंट हंै और फिलहाल लखनऊ के स्पोट्र्स कॉलेज में उच्च स्तरीय कोच के अंडर में प्रैक्टिस कर रही हैं। मोनिका अपने इवेंट में यूपी चैंपियन भी हैं। मोनिका ने बताया कि इस इवेंट में उसकी टाइमिंग अच्छी नहीं रही। वह इससे ज्यादा बेहतर करती आई और कर भी सकती हैं। वहीं मेन कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले बिजनौर के विजय कुमार भी स्टेट और नेशनल लेवल के एथलीट हैं। वे नेशनल इवेंट में 5 और स्टेट में अब तक 6 मेडल जीत चुके हैं।रेस के विनर्स को वीसी प्रो मोहम्मद मुजम्मिल ने मेडल और सर्टिफिकेट डिस्टिब्यूट किए

Posted By: Inextlive