रैंप पर उतरीं 'डिजानर अप्सराएं'
-साहू रामस्वरूप गर्ल्स डिग्री कॉलेज में ऑर्गनाइज हुआ सप्तरंग परिधान उत्सव
-एक से एक डिजानर ड्रेसेज को खुद गर्ल्स ने किया प्रेजेंट BAREILLY: रंग बिरंगी लाइट्सरैंप पर इठलाती मॉडल्सतालियों की आवाज से गूंजता हॉल और एक से एक डिजायनर ड्रेसेज का जलवा। कुछ ऐसा ही नजारा रहा साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय में ट्यूजडे को ऑर्गनाइज 'सप्तरंग परिधान उत्सव' प्रोग्राम में। इस फैशन शो में कॉलेज की 80 स्टूडेंट्स ने अपने खूबसूरत डिजायंस को बखूबी रैंप पर पेश किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ। शशिबला राठी, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, डॉ। अलका जायसवाल, डॉ। दृष्टि भारद्वाज व अन्य लोग मौजूद रहे। Different variety of dressesफैशन शो में डिजानर ड्रेसेज को सेवेन डिफरेंट राउंड के जरिए प्रेजेंट किया गया। इसमें 'मुगल' में सिटी की जरी जरदोजी, 'साड़ी' में नेट, जॉरजेट, शिफॉन, ब्रोकेट, पैच की खूबसूरत साडि़यां, 'स्क्रीन' में स्क्रीन प्रिंटिंग व हाथ से कढ़ाई, 'सूट' में ब्रांशो लैस, लहंगा में चंदेरी शिमर शैंटू लेंस पैच, वेस्ट मैटेरियल, 'पिंक' में टीसू मोती नगडोरी से सजी डिफरेंट ऑउटफिट्स को पेश किया।