शेरगढ़ में जमीनी विवाद में किसान की हत्या
- दावत खाकर घर जा रहे किसान को घेर कर कुल्हाड़ी व धारदार हथियारों से किया हमला
- भतीजे ने गांव के आठ लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, तलाश में जुटी पुलिस बरेली : थाना शेरगढ़ के गांव मोहम्मदपुर में किसान की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के भतीजे ने गांव के आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बवाल के अंदेशे को लेकर गांव में पीएसी तैनात कर दी गयी है। पीएसी तैनातथाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर निवासी सुरेंद्र पाल का गांव के ही सुखदेव से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार शाम करीब सात बजे वह गांव में ही थान सिंह राजपूत के पुत्र की शादी के मंडप कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। दावत खाकर लौटते समय जैसे ही वह पंडाल से बाहर निकले, वहां पहले से मौजूद सुखदेव व उसके साथियों ने सुरेंद्र पाल को घेर लिया। उन्होंने कुल्हाड़ी, तलवारों व अन्य धारदार हथियारों से सुरेंद्र पर हमला कर दिया। चीख पुकार पर स्वजन मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर बुरी तरह खून से लथपथ सुरेंद्र को मरा समझकर फरार हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायल को सीएचसी शेरगढ़ भिजवाया, जहां से बरेली रेफर किया गया, लेकिन सुरेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक के भतीजे जसपाल ने सुखदेव, रवि, वेद प्रकाश, संजीव, धर्मेंद्र, जितेंद्र, मुनेंद्र, द्वारकी समेत आठ आरोपितों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
जमीन विवाद में हत्या की बात सामने आयी है। गांव में पीएसी तैनात है। मुकदमा लिखकर एक आरोपित पकड़ लिया गया है। जल्द ही सभी आरोपित पकड़े जाएंगे। - वीरेंद्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष शेरगढ़