हार्ट अटैक से किसान की मौत
BAREILLY: जिले में किसानों की मौत का सिलसिला थम नहीं आ रहा है। सैटरडे सुबह भी आंवला के किसान की खेत में कम गेहूं निकलने से हार्ट अटैक से मौत हो गई। किसान की मौत सिटी हॉस्पिटल में होने पर परिजनों ने एसपी सिटी से पोस्टमार्टम कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। एसपी सिटी ने कोतवाली पुलिस को पोस्टमार्टम करने का निदर्1ेश दिया।
कम फसल देखकर हुआ परेशानरामचंद्र, देवीपुरा आंवला में रहता था। रामचंद्र के पिता ने बताया कि उसकी क्ख् बीघा जमीन थी। ओलावृष्टि और तेज बारिश से उसकी फसल नष्ट हो गई थी। लेखपाल ने भी खेत का सर्वे नहीं किया। फ्राइडे रात करीब दस बजे खेत में सिर्फ फ् से ब् क्विंटल ही गेहूं निकला, जिससे उसे खेत में ही हार्ट अटैक पड़ गया। उसे आंवला के हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन हालत खराब होने पर बरेली के प्राइवेट हॉस्पिटल लाया गया जहां सुबह 7 बजे मौत हो गई।