आंवला में किसान की सदमे में मौत
आंवला : क्षेत्र के ग्राम सूदनपुर में एक किसान की सदमे में मौत हो गई। बाबूराम (50) पुत्र गोमिद राम ने अपनी आठ बीघा भूमि में गेहूं की फसल बो रखी थी। लेकिन तेज बारिश की वजह से उसकी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी। बाबूराम के बेटे ओमकार ने बताया कि मंगलवार सुबह उसके पिता खेतों पर गए थे। फसल की बर्बादी देखकर उनकी वहीं तबियत खराब हो गई .किसी तरह उन्हें घर लाया गया। परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में भी उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने प्रशासन को इसकी कोई सूचना नहीं दी।
बर्बाद फसल देख किसान ने खाया जहरीला पदार्थ NAWABGANJÑ गेहूं की बर्बाद फसल देख कर परेशान किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया । आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।ग्राम हरदुआ गौटिया मे रामबहादुर अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके पास ढाई एकड़ खेत है। उन्होंने आठ बीघा में गेहूं और सात बीघा लाई की फसल पैदा की थी । विगत दिनों हुई बारिश की वजह से पूरी फसल चौपट हो गई। किसान ने ग्रामीण बैंक से एक लाख रुपए कर्ज लिया था। कर्ज चुकाने के लिए वह परेशान रहने लगा। अवसाद में आकर उसने मंगलवार को जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई।