-प्रधान चुनाव में फर्जी वोटर्स का बड़ा मामला आया सामने

- इलेक्शन कमीशन ने कंफर्म किए 32,598 फर्जी वोटर्स

-कंफर्म लिस्ट आने के बाद अब उनको की जा रही हटाने की तैयारी

BAREILLY:

गांवों में राजनीति की चौसर बिछा रहे धुरंधरों का बड़ा फर्जीवाड़ा इलेक्शन कमीशन की पकड़ में आया है। कमीशन ने जांच के बाद कंफर्म कर दिया है कि करीब 32 हजार फर्जी वोटर्स हैं। फर्जी वोटर्स की इतनी बड़ी संख्या सामने आने के बाद इलेक्शन कमीशन भी टेंशन में आ गया है। उसने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द इन फर्जी वोटर्स के नाम को लिस्ट से हटाया जाए।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे हुए इलेक्शन कमीशन को करीब चार महीने वोटर्स लिस्ट में फर्जी वोटर्स होने की रिपोर्ट भेजी गई थी। हालांकि यह जो रिपोर्ट भेजी गई थी, वह कंफर्म नहीं थी। क्योंकि उसमें नामों को रिपीट होने के आधार पर इसको भेजा गया था। मामला सामने आने के बाद इलेक्शन कमीशन ने पूरी जांच की। महीनों की जांच के बाद यह कंफर्म हो गया कि, करीब 32 हजार वोटर्स हैं जो गलत तरीके से वोटर लिस्ट से जुड़े हुए हैं। इनके नाम कई ब्लॉक से है। कई वोटर्स के नाम तो तीन-तीन ब्लॉक से जुड़े हुए हैं। लिहाजा, अब इनका नाम वोटर लिस्ट से काटा जाएगा। आयोग ने एक्शन के लिए इन वोटर्स की सूची एसडीएम, तहसीलदार व बीडीओ को सौंपी है। साथ ही, इसकी दो कॉपी बीएलओ और पर्यवेक्षक को भी दी गई है।

पंचायतवार पर बनी लिस्ट

अधिकारियों ने बताया कि वोटर लिस्ट पहले ब्लाक वाइज अल्फा-बेटिकल बनाई जाती थी। लिहाजा, एक ही नाम के कई बार शो करता था, लेकिन आयोग ने नई व्यवस्था करते हुए पंचायत के हिसाब से लिस्ट तैयार कर दिया, जिसमें इन वोटर्स के नाम सामने आए। ऑनलाइन डाटा फीडिंग में पहले डेढ़ लाख से अधिक नाम एक से अधिक स्थानों पर शो कर रहे थे। ऐसे में शुरुआत में यह अंदेशा जताया गया था कि फर्जी वोटर्स की संख्या करीब डेढ़ लाख से ज्यादा है, लेकिन बाद में इलेक्शन कमीशन की जांच में यह संख्या 32 हजार ि1नकली।

डुप्लीकेट वोटर्स पर चलेगी कैंची

फर्जी वोटर्स का मामला संज्ञान में आने के बाद स्टेट इलेक्शन कमीशन सख्त हो गया है। कमीशन ने 13 जून को डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन को एक आदेश जारी किया है, जिसमें कमीशन ने यह बात साफ कही है कि पंचायत निर्वाचक नामावली में अंकित डुप्लीकेट वोटर्स के नाम हटाए जाएं। ग्राम पंचायतों के डुप्लीकेट वोटर्स की पीडीएफ फाइल तैयार करने की बात भी कमीशन ने कही है। ताकि, दोबारा कभी ऐसा होने की स्थिति में ऐसे लोगों पर नजर रखी जा सके।

वोटर एक, नाम तीन जगह दर्ज

ग्राम पंचायत चुनाव के वोटर लिस्ट के मुताबिक टोटल वोटर की संख्या 18 लाख है। ग्राम पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव अक्टूबर में संभावित हैं, जिसकी तैयारियां जोरो पर हैं। ऐसे में, फेक वोटर्स पर चुनाव आयोग की कार्रवाई से मामला जरूर बिगड़ेगा, क्योंकि पंचायत चुनाव में दो-चार वोट हार-जीत के लिए मायने रखते हैं। ऐसे में वोटर लिस्ट के मिलान में 32,598 वोटर के फर्जी होने का मामला सामने आना बड़ा झटका है। इन वोटर्स के नाम एक से अधिक ग्राम पंचायतों में दर्ज है। यह वोटर बरेली डिस्ट्रिक्ट के सभी 1193 ग्राम पंचायतों के हैं। वोटर लिस्ट का मिलान, आपत्तियों को प्राप्त व उनके निस्तारण, निर्वाचन नामावलियों के अंतिम के लिए 1675 बीएलओ की ड्यूटी लगाई है।

बाक्स----

तो मिलेगा वोटर्स को ऑप्शन

इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने बताया कि फर्जी वोटर्स की लिस्ट को बीएलओ को सौंप दी गई है। इनकी जांच की जाएगी। इसमें कुछ ऐसे भी वोटर्स होंगे, जिनके दो जगहों पर घर होंगे, ऐसे में ऐसे लोगों का इन दोनों ही जगहों से नाम जुड़वा लेते हैं। अगर ऐसे मामले हैं तो फिर उनकी स्वेच्छा से एक जगह से उनका नाम हटा दिया जाएगा। हालांकि अधिकारी यह भी कहते हैं कि ग्रामीण एरिया में इस तरह के वोटर्स की संख्या बेहद कम होगी। क्योंकि दो गांवों में ज्यादा लोगों के घर होते ही नहीं है।

मेन बाक्स------

इस फर्जीवाड़े के पीछे का यह है पैतरा

32 हजार फर्जी वोटर्स के पीछे दो तरह की पैंतरेबाजी होती है। पहली, चुनाव के उम्मीदवारों द्वारा कराई जाती है, वहीं दूसरी खुद वोटर्स भी कर लेते हैं। ऐसा इसलिए की प्रधान के चुनाव में हार जीत का अंतर बेहद कम होता है। ऐसे में चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवार अपने पक्ष के लोगों को खुद के निर्वाचन क्षेत्र से वोटर बनवा देते हैं। इसमें थोड़ी बहुत मिलीभगत विभाग की भी होती है। वहीं दूसरा कारण यह है तमाम वोटर्स भी कई जगह से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा लेते हैं, इसके पीछे का रीजन होता है कि यह लोग आसानी से चुनाव के दौरान सौदेबाजी कर पाए।

बॉक्स

- ग्राम पंचायत की संख्या - 1193.

- ग्राम पंचायत वार्ड की संख्या- 14915.

- बीएलओ की संख्या - 1676.

- ब्लॉक की संख्या - 15.

- 15 ब्लॉक की कुल आबादी- 29,89,177.

- वोटर्स की संख्या 18 लाख।

डुप्लीकेट वोटर्स की संख्या

ब्लॉक - डुप्लीकेट वोटर्स

क्यारा - 1512

भोजीपुरा - 1600

बिथरी चैनपुर - 2310

बहेड़ी - 2310

शेरगढ़ - 2520

दमखोदा - 1764

फरीदपुर - 2016

रामपुर - 882

भुता - 2604

नवाबगंज - 3444

भदपुरा - 3486

मीरपुर - 1892

फतेहगंज पश्चिमी - 1512

आलमपुर जाफराबाद -1974

मझगांवा - 2772

टोटल - 32,598

ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम

- 1 जून से 13 जुलाई तक बीएलओ द्वारा वोटर्स की गणना और जांच करना।

- 14 जुलाई से 7 अगस्त तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटराइज्ड डाटा तैयार करना।

- 8 अगस्त तक निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन।

- 8 से 10 अगस्त तक अंतिम निर्वाचक नामावली की जांच।

- 8 से 14 अगस्त तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना।

- 15 अगस्त से 20 अगस्त तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण।

- 21 से 29 अगस्त तक नए वोटर की सूचियों को मूल लिस्ट में समायोजित का कार्य।

- 31 अगस्त तक निर्वाचन नामावलियों का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन का कार्य।

स्टेट इलेक्शन कमीशन ने डमी वोटर्स के नाम लिस्ट से हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए बीएलओ और पर्यवक्षकों को लिस्ट दे दे गई है।

अभिजीत मुखर्जी, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिस

Posted By: Inextlive