मोबाइल टावर के नाम पर ठगी
यह गैंग भी यूनियन वैल्यू नाम की फर्जी कंपनी बनाकर कोरियर से मंगवाता था चेक
9 मई को नोएडा में हरविंद्र गैंग के आठ सदस्यों को एसटीएफ ने किया था गिरफ्तार BAREILLY: लगता है कि रामपुर गार्डन के महेंद्र अग्रवाल भी उसी गैंग का शिकार हुए हैं, जो कुछ दिन पहले नोएडा में एसटीएफ के द्वारा पकड़ा गया था। महेंद्र से भी यूनियन वैल्यू सर्विस कंपनी के नाम पर क्,म्7,000 का चेक लिया गया था। पकड़े गए ठग भी इस कंपनी के नाम पर चेक मंगवाते थे। यही नहीं महेंद्र अग्रवाल को सैटेलाइट के जरिए टावर लगाने के लिए छत चुनने की बात कही गई थी। सैटेलाइट से छत चुने जाने की बातमहेंद्र के लैंड लाइन नंबर पर सैटेलाइट से टावर लगाने के लिए छत चुनने के लिए फोन आया था। इसके लिए कंपनी के नाम चेक दे दिया। फोन करने वाली लड़की शिवानी ने उनसे कहा कि रिलायंस कंपनी ने टावर लगवाने का ठेका यूनियन वैल्यू सर्विस को दिया है। इसलिए चेक यूनियन वैल्यू सर्विस के नोएडा स्थित आफिस में चेक भेजना होगा।
बरेली के अनुपम हुए थे शिकारकुछ दिनों पहले बरेली के राजेंद्र नगर निवासी अनुपम कुमार खंडेलवाल से भी म्0 हजार रुपए ठग लिए थे। अनुपम की एफआईआर के आधार पर ही एसटीएफ ने 9 मई को नोएडा में गैंग लीडर हरविंद्र समेत 8 ठगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच में सामने आया था कि यह गैंग भी फर्जी कंपनी बनाकर ठगी करते थे। इनकी एक कंपनी यूनियन वैल्यू के नाम से ही थी। ऐसे में एक बात निकलकर आ रही है कि हो सकता है कि हरविंद्र के गैंग का भी महेंद्र अग्रवाल शिकार हुए हों। क्योंकि महेंद्र ने भी नवंबर ख्0क्ब् से जनवरी ख्0क्भ् तक ही रुपए जमा किए थे।