Bareilly : आरयू एक बार फिर फेक फॉम्र्स जमा करने वाले स्टूडेंट्स पर मेहरबान हुआ है. उन पर कार्रवाई करने के बजाय महज जुर्माना कर क्षमादान दे दिया. हालांकि इस बार फेक फॉम्र्स वाले स्टूडेंट्स से मोटा जुर्माना वसूला जाएगा. आरयू इनसे राउंडअप जुर्माना वसूलेगा. मसलन जिनकी जितनी एग्जाम फीस है उससे कुछ 100 रुपए ज्यादा तक जुर्माना वसूला जाएगा. मसलन यदि 1200 रुपए का फॉर्म है तो स्टूडेंट्स से 1300 रुपए तक जुर्माना वसूला जाएगा. वेडनसडे को हुई आरयू की एग्जामिनेशन कमेटी में यह डिसीजन लिया गया. इसके साथ ही प्राइवेट फॉम्र्स जमा करने की डेट बढ़ाकर 10 फरवरी कर दी गई है. यूनिवर्सिटी में यह फॉर्म 17 फरवरी तक जमा की जा सकती है.


स्टूडेंट्स को लगा झटकाबरेली कॉलेज के जिन स्टूडेंट्स की एग्जाम्स कॉपियां गुम हो गई हैं उनको दोहरा झटका लगा है। कॉपियां तो मिली नहीं अब उन्हें दोबारा एग्जाम में अपीयर होने का फरमान सुना दिया गया है। इंप्रूवमेंट रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद 19 स्टूडेंट्स की कॉपियां गुम होने की मामला पकड़ में आया था।सŽजेक्ट चेंज करने पर ज्यादा बोझअब सŽजेक्ट चेंज करने पर स्टूडेंट्स को ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। सŽजेक्ट चेंज कराने के लिए पहले यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स से 200 रुपए वसूलता था। अब हर सŽजेक्ट पर स्टूडेंट्स को 300 रुपए जमा कराने होंगे। हालांकि इस मामले को अभी आरयू के वित्त समिति में अप्रूव कराया जाएगा। तब जाकर स्टूडेंट्स पर लागू होगा।

Posted By: Inextlive