-दो दुकानदारों को फर्जी ड्राफ्ट भी दिए थमा

-दोनों से 10 जेनरेटर लेकर हुआ रफूचक्कर

-शख्स की तस्वीर सीसीटीवी में हुई कैद

BAREILLY: एक जालसाज ने खुद को रेलवे का सेक्शन इंजीनियर बताकर दो दुकानदारों को लाखों की चपत लगा दी। यही नहीं दोनों दुकानदारों से कोटेशन तैयार कराकर उनको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के फर्जी ड्राफ्ट भी दे दिए। हालांकि जालसाज की फुटेज एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है।

रामपुर रेलवे में बताया सेक्श्ान इंजीनियर

देवेश कुमार अग्रवाल , नगर निगम के सामने मैसर्स अग्रवाल एजेंसी के प्रोपाइटर हैं। देवेश ने बताया कि 9 मई को एक शख्स उनकी एजेंसी पर आया था। उसने अपना नाम सुधीर प्रताप सिंह और खुद को रामपुर रेलवे में सेक्शन इंजीनियर बताया था। सुधीर ने बताया था कि रेलवे में जेनरेटर की जरूरत है। वह भ् जेनरेटर की कोटेशन बनवाकर ले गया। सुधीर क्फ् मई को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का ख्80000 रुपए का ड्राफ्ट देने के बाद जेनरेटर लेकर फरार हो गया।

फर्जी ड्राफ्ट से हुआ खुलासा

देवेश ने बताया कि क्भ् मई को उन्होंने अपने एकाउंट में ड्राफ्ट जमा कर दिए। क्म् मई को बैंक मैनेजर ने फोन किया कि ड्राफ्ट फर्जी है। इसी तरह से सुधीर ने पास में ही दूसरी एजेंसी के प्रोपाइटर मुकेश के साथ धोखाधड़ी की। उसने मुकेश से भ् जेनरेटर की कोटेशन तैयार कराई और ब्भ्00भ्0 रुपए का ड्राफ्ट फर्जी दे दिया। मुकेश ने जेनरेटर ले जाने वाले ड्राइवर के नंबर पर फोन किया तो पता चला कि रास्ते में जेनरेटर दूसरी गाड़ी में लोड करा लिया गया था।

Posted By: Inextlive