Bareilly: क्रिसमस का त्योहार नजदीक आते ही स्कूल्स और कॉलेजेज में शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में वेडनेसडे को सिविल लाइन स्थित सेंट अल फांसिस केथेड्रल में क्रिसमस मेले का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न संस्थानों ने अपने स्टॉल लगाए. कार्यक्रम की स्टार्टिंग सेंट मारिया गौरिटी इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा प्रेयर डांस पेश किया गया. इस मौके पर स्टूडेंट्स द्वारा पेश किए गए डांस में यूनिटी इन डायवर्सिटी और फेसटिवल्स ऑफ इंडिया की झलक देखने को मिली. इस मौके पर बिशप एंटोनी फर्नाडिंज ने लोगों को एक्समस मैसेज दिया. इस दौरान बतौर चीफ गेस्ट डीआईजी राजकुमार मौजूद थे. कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल फादर ग्रेगरी समेत बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स एवं टीचर मौजूद रहे.


        तेरी है जमी तेरा आसमां बिशप मंडल इंटर कॉलेज में वेडनेसडे को एनुअल फंक्शन और क्रिसमस सेलिब्रेशन ऑर्गनाइज किया गया। प्रोग्राम की स्टार्टिंग प्रभु यीशू मसीह की प्रेयर से हुई। इसके बाद कॉलेज कोर की ओर से वेलकम सॉन्ग परफॉर्म किया गया।सृष्टि का प्रारंभआयोजन में एक शॉर्ट प्ले सफेद पोश चोर को परफॉर्म किया गया। इसमें सामाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात किया गया। इस मौके पर क्रिसमस प्ले भी परफॉर्म किया गया। इसके अंर्तगत सृष्टि के प्रारंभ से प्रभु के जन्म तक का वर्णन किया गया। कार्यक्रम के अंत में क्लास 10 और 12 के एग्जाम और होम एग्जाम में हायर माक्र्स एचीव करने वाले स्टूडेंट्स को प्राइज डिस्ट्रीब्यूट किया गया। इस मौके पर स्कूल मैनेजर और प्रोग्राम के चीफ गेस्ट विजय हैरिसन, प्रिंसिपल जगमोहन सिंह, स्पेशल गेस्ट बेंजामिन बी लाल समेत स्कूल के टीचर और बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद थे।

Posted By: Inextlive