हाथों के कमाल ने ‘waste’ को बनाया 'best'
कोलकाता में है काफी डिमांडसविता ने बताया कि वह जहां रहती हैं, उसके आस-पास ही ऐसे प्लांट्स पाए जाते हैं। एक बार उन्हें किसी ने काट कर फेंक दिया था। उसी समय उन्होंने इसे कलेक्ट करके कलर किया और डेकोरेटिव आइटम्स में तब्दील किया। क ोलकाता में भी इन आइटम्स की काफी डिमांड होती है। सोलावुड के फ्लॉवर्स की एक स्टिक 10-50 रुपये तक हैं, वहीं अदर आइटम्स 1000 रुपये तक हैं।फूड प्लाजा भी उपलब्ध
क्राफ्ट मार्केट में भदोही के कालीन, बनारसी साड़ी, फिरोजाबाद का ग्लास वर्क, जयपुर की स्टोन ज्वैलरी, खुर्जा की सेरेमिक पॉटरी, टेराकोटा के आइटम्स भी मौजूद हैं। इसके अलावा यहां हैगआउट के लिए आने पर आपको फूड प्लाजा में डिफरेंट टेस्ट भी मिलेंगे। अर्बन हाट में फ्राइडे क ो क्राफ्ट फेयर शुरू हुआ। फेयर का इनॉग्रेशन डीएम अभिषेक प्रकाश ने किया। फेयर के स्टेज पर इनॉग्रेशन के बाद मुशायरा भी ऑर्गनाइज हुआ। फेयर कोऑर्डिनेटर मुख्तार अंसारी ने बताया कि यह फेयर 10 दिन तक जारी रहेगा।