आखिर कहां गई नीतू व उसकी बेटी
- परिजनों ने किया कोतवाली का घेराव
-पति व ससुराल वालों पर दर्ज हुई एफआईआर BAREILLY: चार साल की बेटी के साथ गायब महिला की खोजबीन में कोतवाली पुलिस ने जमकर लापरवाही दिखाई। इससे गुस्साए परिजनों ने वेडनसडे को कोतवाली का घेराव कर लिया। परिजनों को समझाने के बाद पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। सीओ फर्स्ट असित श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पति के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है। दहेज के लिए करते थे मारपीटबदायूं निवासी लोचन राम ने अपनी बेटी नीतू की शादी योगेश से की थी। योगेश सिटी स्टेशन के पास रेलवे कॉलोनी में रहता है। योगेश सिटी स्टेशन पर बने हॉस्पिटल में प्राइवेट जॉब करता है। लोचन राम का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद योगेश व उसके घरवालों ने दहेज को लेकर नीतू को प्रताडि़त करने लगे और कई बार उसे घर से भी ि1नकाल दिया।
फोन पर पता चला कि गायब हैनीतू के परिजनों का कहना है कि म् जुलाई को वो लोग योगेश के घर पहुंचे तो वहां ना तो नीतू मिली और ना ही उसकी बेटी। ज्यादा पूछने पर बताया कि वो कहीं गुम हो गई है। इसकी शिकायत परिजनों ने चौकी इंचार्ज बिहारीपुर से की। इस पर बिहारीपुर चौकी इंचार्ज ने उन्हें महिला व बच्ची को ढूंढने के लिए कहा। चौकी इंचार्ज ने पति को भी बुलाया और उसे दो दिन का समय दिया। दो दिन बाद भी जब बच्ची नहीं आयी तो फिर से वो वेडनसडे को चौकी पर पहुंचे और चौकी इंचार्ज ने फिर से ढूंढने की बात कही। इससे लोग गुस्सा गए और कोतवाली का घेराव कर किया।