Bareilly: इस्लामिया इंटर स्कूल के क्लास 11 का रिजल्ट जारी हुआ तो स्टूडेंंट्स के होश उड़ गए. अधिकांश स्टूडेंंट्स सभी सब्जेक्ट में फेल हैं. ट्यूजडे को फेल स्टूडेंट्स ने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एसएफआई के साथ मिलकर स्कूल के प्रिंसिपल का घेराव किया. स्टूडेंट्स आंसरशीट की दोबारा चेकिंग की मांग कर रहे थे. स्टूडेंट्स ने ये भी आरोप लगाया कि टीचर्स से ट्यूशन न पढऩे पर स्टूडेंट्स को फेल किया गया है. स्टूडेंट्स ने स्कूल के कुछ टीचर्स पर पास करने के ऐवज में रुपए मांगने का भी आरोप लगाया.


72 में से 48 स्टूडेंट्स फेलस्टूडेंट्स ने बताया कि क्लास 11 के पांच सेक्शन हैं। सेक्शन ई के 72 में से 48 स्टूडेंट्स को फेल कर दिया गया है। बाकी सेक्शंस में भी यही हालात बने हुए हैं। सभी स्टूडेंट्स काफी परेशान हो रहे हैं। आधे से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट फेल आया है। स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्होंने एग्जाम में अच्छे से लिखा था तो फिर रिजल्ट ऐसा कैसे आ सकता है।जीरो नम्बर तक दिया गया


स्टूडेंट्स ने बताया कि बहुत कम नम्बर देकर फेल कर दिया है। अधिकांश सब्जेक्ट में 1 से 7 के बीच नम्बर्स दिए गए। यहां तक की जीरो नम्बर तक दिया गया है। कई स्टूडेंट्स को सभी सब्जेक्ट में फेल कर दिया गया है। फेल स्टूडेंट्स में आजाद हुसैन ने बताया कि मैंने कॉपी खाली नहीं छोड़ा था। फिर भी मुझे जीरो नम्बर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल से डिमांड की है कि कॉपी को नए सिरे से दूसरे टीचर से ही जांच करवानी चाहिए।दूसरे टीचर से कराए जांच

फेल होने से गुस्साए स्टूडेंट्स और एसएफआई के मेंबर्स ने प्रिंसिपल मो। एफआर खान का घेराव किया। स्टूडेंट्स ने कॉपी दिखाने और दूसरे टीचर्स से मूल्यांकन कराने की मांग की। एसएफआई के कमल हसन, विराट कन्नौजिया, तौफीक रजा खान समेत दूसरे स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि इतनी बड़ी संख्या में फेल करने के पीछे टीचर्स की कुछ साजिश है।मुझे हिंदी में 0, कमेस्ट्री में 1, बायो में 7, इंग्लिश में 9 और फिजिक्स में 4 नम्बर दिया गया है। मैं कॉपियों में लिख कर आया था, इतने कम नम्बर नहीं मिल सकते।- मो। शान हुसैन, स्टूडेंटमुझे हिंदी में 0 दिया गया है। मैंने कॉपी कोरी नहीं छोड़ी थी। फिर जीरो कैसे आ सकते हैं। ये गलत हुआ है। कॉपियों को दोबारा बाहर के टीचर्स से चेक करानी होगी।- आजाद हुसैन, स्टूडेंटमेरे पास ऐसे 7-8 कम्प्लेंट आई हैं। सभी के कॉपियों की दोबारा चेकिंग कराऊंगा.  रीटन में टीचर के खिलाफ शिकायत देने पर ही जांच होगी।- मो। एफआर खान, प्रिंसिपल, इस्लामिया इंटर कॉलेज.

Posted By: Inextlive