गर्मी अभी शुरू ही हुई और बंद करने पड़ रहे सब स्टेशन
एक से दो घंटे तक बंद हो रहे सब स्टेशन
जन सुनवाई में लिए गए हैं कई अहम फैसले >BAREILLY: अभी तक गर्मी ने अपने तेवर दिखाए भी नहीं हैं और बिजली विभाग की हवाइयां उड़ने लग गयी हैं। बिजली सप्लाई करना विभाग के लिए चैलेंज बन गया है। अप्रैल की शुरुआत में ही शहर के सब स्टेशन को बंद करना पड़ जा रहा है। ताकि सब स्टेशन सुरक्षित हो सके। सब स्टेशन कर रहे बंदइस वक्त सिटी में शाम 7.फ्0 से 9.फ्0 बजे और रात क्ख् से ख् बजे के बीच रोस्टिंग की जा रही है। बावजूद इसके शहर में ओवरलोड की समस्या है। इसके चलते अब सब स्टेशन लेबल पर कटौती शुरू कर दी गयी है। शहर के क्7 सब स्टेशन को जेई अपने हिसाब से बंद कर रहे है। रेजिडेंट्स की मानें तो, रात को होने वाली रोस्टिंग के अलावा दिन में भी सब स्टेशन बंद कर बिजली सप्लाई रोकी जा रही है। ताकि प्रॉब्लम्स न हों।
लाइन लॉस रोकने के निर्देशबरेली मंडल से जुड़े कंज्यूमर्स के लिए सीतापुर में थर्सडे को जन सुनवाई हुई। सुनवाई में रेगुलेटरी कमीशन के अध्यक्ष, पावर कॉरपोरेशन के एमडी, बरेली रीजन के चीफ और एसई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने हर हाल में अपने-अपने क्षेत्र में लाइन लॉस कम करने की बात कही। वरना चीफ और एसई पर कार्रवाई की बात कही। इसके अलावा टैरिफ मद भी बढ़ाए जाने की बात अधिकारियों ने कही।
बिजली व्यवस्था बेपटरी न हो इसका प्रयास किया जा रहा है। जन सुनवाई में भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। एनके श्रीवास्तव, एसई, बिजली विभाग