‘Extra class’ of love
Couples के लिए ‘love garden’ बना BCBसिटी के यंग कपल्स के लिए बरेली कॉलेज फेवरेट हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। क्लासरूम हो या फिर कॉलेज में और कोई जगह, जहां भी लोनली प्लेस मिलता है, कपल्स वहां टाइम स्पेंड करने का मौका नहीं छोड़ते। कपल्स में बीसीबी कैंपस की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि न केवल कॉलेज के रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स बल्कि बाहरी यंग कपल्स भी टाइम स्पेंड करने के लिए कैंपस आते हैं। प्रॉक्टोरियल बोर्ड इस तरह की एक्टिविटीज से अलर्ट हो गया है। कैंपस में कर्मचारियों को इस पर बराबर नजर रखने के लिए कहा गया है। कोई कपल अगर अकेले में बैठा हुआ मिलता है तो चेतावनी देकर भेज देते हैं या फिर उसके खिलाफ एक्शन लिया जाता है।Teacher से की misbehave
बीकॉम के एक स्टूडेंट को टीचर के साथ अभद्रता भारी पड़ गई। दरअसल वेडनसडे को वह एक गर्ल स्टूडेंट के साथ अकेले बीकॉम के क्लासरूम में बैठा था। दोनों बीकॉम थर्ड ईयर के स्टूडेंट थे। इतने में एक टीचर ने उन्हें क्लासरूम में न बैठने की हिदायत दी और हेड के सामने पेश किया। हेड ने लड़की को सख्त हिदायत देते हुए कैंपस से जाने के लिए कह दिया। वहीं उसके साथ जो लड़का था वह टीचर पर भड़क गया। उसने हेड से बहस भी की। मामला चीफ प्रॉक्टर जोगा सिंह के पास पहुंचा और उन्होंने लड़के को सस्पेंड कर दिया।Couple की कर दी पिटाईवेडनसडे को ही एक और मामला सामने आया, जब कैंपस में बैठे एक कपल की पिटाई कर दी गई। कॉलेज के पूर्वी मेन गेट के पास अंदर ही एक कपल बड़े इत्मिनान के साथ बैठा था। कपल ने सोचा होगा कि उन्हें वहां कोई डिस्टर्ब नहीं कर सकता। इतने में चीफ प्रॉक्टर डॉ। जोगा सिंह होठी वहां से गुजरे और उन्होंने कपल की आईडेंटिटी पूछी। इंक्वायरी में पता चला कि दोनों बाहरी स्टूडेंट थे और कैंपस में एक-दूसरे के साथ महज टाइम बिताने आए थे। डॉ। जोगा सिंह ने लड़की को डांटा और लड़के को थप्पड़ मारकर कैंपस से भागने के लिए कह दिया।डांट लगाकर भगायाट्यूजडे को भी एक कपल अकेले में गुफ्तगू करते पकड़ा गया। उसे भी चीफ प्रॉक्टर जोगा सिंह ने कैंपस में मेन गेट के पास अकेले में बैठे पकड़ा। लड़की पीलीभीत की थी। दोनों बाहरी स्टूडेंट थे। इन्हें भी डॉ। जोगा सिंह ने डांट लगाकर कैंपस से भगा दिया। लड़के को थप्पड़ जड़ा और कैंपस में डिसिप्लिन मेंटेन करने की इंस्ट्रक्शन दी।
पहले भी पकड़ में आए मामलेबरेली कॉलेज में इस तरह के मामले पकड़ में आना नई बात नहीं है। इससे पहले भी ऐसे तमाम केसेज आते रहे हैं। अभी हाल ही में बीकॉम के क्लासरूम में एक कपल अकेला पाया गया। दोनों अंदर थे और क्लासरूम का दरवाजा बंद था। दोनों कॉलेज ओपेन होने के टाइम से आधा घंटा पहले क्लासरूम में पहुंच गए थे। कर्मचारियों ने चेकिंग के दौरान उनको पकड़ा। चीफ प्रॉक्टर ने दोनों के पेरेंट्स को कॉलेज बुलवाया और उनके सामने ही स्टूडेंट्स से माफीनामा लिखवाया। यही नहीं दोनों को कॉलेज से रेस्टीकेट भी कर दिया गया।Discipline न बिगड़ेइस तरह की एक्टिविटीज में इजाफा होने से कॉलेज की प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने कैंपस में सख्ती बढ़ा दी है। चीफ प्रॉक्टर जोगा सिंह ने बताया कि कॉलेज में किसी भी तरह का इनडिसिप्लिन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब दोनों मेन गेट पर आई कार्ड की चेकिंग कराई जाएगी, ताकि बाहरी स्टूडेंट्स कैंपस में इंट्री न ले सकें। इसके साथ ही इस बात पर नजर रखी जाएगी कि कैंपस में कोई अनयूजुअल सीन न क्रिएट न हो।
इस पर बीसीबी की कार्रवाई का हम समर्थन करते हैं। कोएड कॉलेज में लड़का-लड़की साथ बैठ सकते हैं लेकिन कोई वलगैरिटी नहीं होनी चाहिए। कॉलेज कैंपस में बाहरी स्टूडेंट्स आकर इस तरह का एनवायरमेंट क्रिएट कर रहे हैं। इस पर पूरी तरह से सख्ती लगनी चाहिए। तभी कॉलेज में हेल्दी एनवायरमेंट क्रिएट हो सकेगा।-जवाहर लाल, प्रेसीडेंट, बीसीबी स्टूडेंट्स यूनियनकॉलेज विद्या का मंदिर है, कोई पर्यटन स्थल नहीं है। इस तरह की एक्टिविटीज के लिए कहीं न कहीं कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन भी जिम्मेदार है। कॉलेज में बाहरी स्टूडेंट्स को अलाऊ नहीं करना चाहिए। अनयूजुअल सीन क्रिएट करने पर कॉलेज कैंपस का माहौल बिगड़ता है। इन पर एक्शन लेना जरूरी है और इस कदम का हम समर्थन करते हैं।- हृदेश यादव, जनरल सेक्रेट्री, बीसीबी स्टूडेंट्स यूनियनकॉलेज में बैठने की कई जगह होती हैं लेकिन ये कपल्स ऐसे लोनली प्लेस पर ही बैठते हैं तभी उन पर शक जाता है। इसलिए इन पर कार्रवाई होना जरूरी है। कॉलेज में यह अराजकता की स्थिति बाहरी स्टूडेंट्स ज्यादा क्रिएट कर रहे हैं। साथ ही कुछ अपने आप को छात्र नेता कहने वाले स्टूडेंट भी इनको बढ़ावा दे रहे हैं। इन पर लगाम लगनी चाहिए।- विनोद जोशी, वाइस प्रेसीडेंट, बीसीबी स्टूडेंट्स यूनियन